Squid Games Recap: दूसरे पार्ट से पहले जानिए पहले सीजन में क्या-क्या हुआ था?… – भारत संपर्क

0
Squid Games Recap: दूसरे पार्ट से पहले जानिए पहले सीजन में क्या-क्या हुआ था?… – भारत संपर्क
Squid Games Recap: दूसरे पार्ट से पहले जानिए पहले सीजन में क्या-क्या हुआ था? किसकी हुई थी मौत

क्या है शो की कहानी और कब किसकी हुई मौत?

Netflix का फेमस शो Squid Games दूसरे सीजन के साथ वापसी के लिए तैयार है. लगभग तीन सालों के लंबे इंतजार के बाद आखिरकार इस शो का दूसरा सीजन आने वाला है. वैसे तो हर किसी के जहन में उस खतरनाक और खूनी खेल की यादें ताजा हैं, लेकिन फिर भी कई ऐसे भी हैं जिनको शायद याद करने की जरूरत पड़ेगी. अगर आप भी ऐसे ही हैं जिनको याद करने की जरूरत पड़ रही है तो पूरी सीरीज दोबारा देखने का कष्ट ना करें. आज हम आपको बताएंगे कि सीरीज में कब-कब क्या होता है और किसकी इसमें मौत होती है?

इस सीरीज ने साल 2021 में तब दस्तक दी थी जब लोग अपने घरों में कैद थे. ऐसे में हर किसी के पास नेटफ्लिक्स और अमेजन प्राइम का सब्सक्रिप्शन लेने के अलावा कोई रास्ता नहीं था. खैर, जिसने भी ये सब्सक्रिप्शन लिया वो निराश नहीं हुआ और नेटफ्लिक्स की सबसे बेहतरीन सीरीज में से एक स्क्विड गेम्स को लोगों ने खूब पसंद किया. इस सीरीज ने कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

क्या है शो की कहानी?

स्क्विड गेम की कहानी पैसे को लेकर चलने वाले एक गेम के इर्द-गिर्द घूमती है. ये एक साउथ कोरियाई वेब सीरीज है. इस सीरीज़ में 456 लोग कर्ज से निकलने के लिए एक गेम में हिस्सा लेते हैं. इस गेम में बच्चों के कुछ खेल खेले जाते हैं और जो भी खिलाड़ी हार जाता है उसे मार दिया जाता है. सीरीज का सस्पेंस काफी मजेदार है और एक्टर्स की एक्टिंग आपको सीट से उठने का मौका नहीं देती. इस गेम को जीतने वाले को 45.6 बिलियन साउथ कोरियाई वॉन यानी लगभग 300 करोड़ रुपये का इनाम मिलता है. सीरीज़ को ह्वांग डोंग-ह्युक ने डायरेक्ट किया है.

कोरियाई सिनेमा में एक ऐसी चीज है जो बहुत अच्छे से और ज्यादा दिखाई जाती है. ये चीज है लोगों के बीच फैली असामनता. ये असामनता, अमीरी-गरीबी के रूप में आपको लगभग हर एक कोरियाई सीरीज या फिल्म कहीं ना कहीं देखने को मिल जाएगी. इस सीरीज में भी इस असामनता को काफी बखूबी दिखाया गया है.

नो एपिसोड-6 गैम्स

Squid Game वेब सीरीज में नौ एपिसोड्स है जिसमें 6 गेम्स हैं. ये गेम्स हैं ‘रेड लाइट ग्रीन लाइट’ जिसे भारत में हम स्टैच्यू गेम के तौर पर खेलते हैं. दूसरा है द मैन विद द अंब्रेला, तीसरा है टग ऑफ वॉर्स, चौथा है Ggnabu, पांचवा है ग्लास स्टेपिंग स्टोन्स जिसमें खिलाड़ी को कांच के ब्रिज को पार कर दूसरी ओर जाना है. छठा और आखिरी गेम है Squid Game. इन सभी गेम्स में एक बात कॉमन है और वो है कि अगर जीत गए तो जीत गए, लेकिन अगर हार गए तो गेम से ही नहीं बल्कि दुनिया से भी बाहर जाना पड़ेगा, यानी अगला पड़ाव होगा मौत. ऐसे में गेम जीतने या फिर जीने के लिए गेम में कोई भी खिलाड़ी किसी भी हद तक जाता है.

सीरीज में Lee Jung-jae लीड रोल में हैं. उन्होंने एक ड्राइवर और गैंबलिंग एडिक्ट का रोल प्ले किया है.Lee एक तलाकशुदा व्यक्ति है जो अपनी मां के साथ रहता है. उसकी एक बेटी है जो अपनी मां और सौतेले पिता के साथ रहती है. Lee लाखों रुपये के कर्ज में डूबा है, इतना कि उसके पास मां का इलाज करवा पाने के लिए भी पैसे नहीं है. ऐसे में Lee गेम खेलने के लिए राजी होता है. हालांकि Lee और कुछ अन्य लोग गेम छोड़कर वापस भी आते हैं, पर कर्ज का बोझ उन्हें वापस गेम में जाने को मजबूर कर देता है.

कब-कब होती है किसकी मौत?

शो में सभी एक्टर्स कोरिया के हैं. Park Hae-soo, Wi Ha-joon, Jung Ho-yeon, Gong Yoo, Heo Sung-tae और दिल्ली में जन्मे इंडियन एक्टर अनुपम त्रिपाठी. अनुपम त्रिपाठी ने सीरीज में एक पाकिस्तानी वर्कर का रोल निभाया है. वो अपने परिवार के खर्च के लिए गेम में एंटर करता है. हालांकि, प्लेयर नंबर 199 यानी अनुपम का किरदार अब्दुल अली, शो के छठे एपिसोड में मारा जाता है.खेल से बाहर होने वाले पहले खिलाड़ी, खिलाड़ी 324 और खिलाड़ी 250 होते हैं, जो पहले एपिसोड में ही मर जाते हैं. उसके बाद एपिसोड 3 में प्लेयर 119, एपिसोड 4 में प्लेयर 271 (मिन ताए-युल), एपिसोड 5 में प्लेयर 111, ब्योंग-गी. अनुपम के साथ ही एपिसोड 6 में प्लेयर 240 की भी मौत हो जाती है.

इनके अलावा, एपिसोड 7 में खिलाड़ी 069 (किम युन-ताए) और 070 (ली जी-हा) प्लेयर 101, जंग देओक-सु (हीओ सुंग-ताए) और प्लेयर 212, हान मि-न्यो (किम जू-रयोंग) प्लेयर 017 (ली सांग-ही) की मौत हो जाती है. आंठवे एपिसोड में ह्वांग जुन-हो, प्लेयर 067, कांग से-बायोक की मौत होती है. नौवे एपिसोड में प्लेयर 218, चो सांग-वू और ओह माल-सून की मौत हो जाती है. आखिरी में ये बात पता लगती है कि शो में प्लेयर 001 यानी ओह इल-नाम ना सिर्फ जिंदा था बल्कि शो का असली मास्टरमाइंड था. अब ये देखने वाली बात होगी कि शो के इस सीजन में क्या होता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

अतुल की सैलरी से डबल कमाती थी निकिता, 5000 की मेंटेनेंस से शुरू हुआ खेल…| CLAT 2025: क्या थे वो 2 सवाल? जिनकी वजह से जारी होगा रिवाइज्ड रिजल्ट| ‘हर ईसाई हिंदू है…’, क्रिसमस पर ये क्या बोल गए पंडित धीरेंद्र शास्त्री? व… – भारत संपर्क| साल 2024 में कितना बदला टेक्नोलॉजी सेक्टर, इन प्रोडक्ट्स ने दिखाया अपना जलवा – भारत संपर्क| Baby John: सलमान खान का 5 मिनट का कैमियो, ‘बेबी जॉन’ के 2 घंटे 40 मिनट पर पड़… – भारत संपर्क