Squid Games Trivia: असली था गेम के टिकट का कॉलिंग नंबर, फोन पर 4000 लोगों ने कर… – भारत संपर्क

0
Squid Games Trivia: असली था गेम के टिकट का कॉलिंग नंबर, फोन पर 4000 लोगों ने कर… – भारत संपर्क

नेटफ्लिक्स की सबसे पॉप्यूलर शोज में से एक Squid Games का Season 2 जल्द ही आने वाला है. शो को ना सिर्फ कोरिया, बल्कि दुनियाभर में बहुत पसंद किया गया है. इस सीरीज की बुहत सारी बातें ऐसी हैं जो इस शो की अप्रोच को काफी यूनीक बनाती है. सीरीज को वैसे तो कोरिया के लोगों की पसंद-ना पसंद और वहां की इंटर्नल चीजों को ध्यान में रखते हुए बनाया गया था लेकिन इंडिया में भी इस शो को बहुत लोगों ने पसंद किया.

जब इतने बड़े लेवल पर शोज बनते हैं तो काफी ऐसी बातें होती हैं जो शो में की जाती हैं और जिनको जानने की लोगों में उत्सुकता होती है. इस शो के बारे में भी ऐसी कई बातें हैं जो आपको शायद ही मालूम होंगीं.तो आज हम आपके लिए लाए हैं Squid Games से जुड़ी कुछ खास बातें.

सीरीज नहीं फिल्म होने वाली थी Squid Games

साल 2009 में साउथ कोरिया ने भारी मंदी की मार झेली थी. इस शो के निर्देशक Hwang Dong-Hyuk, कुछ ऐसा बनाना चाहते थे जिसमें हाई-प्रोफाइल और अल्ट्रा रिच लोगों का डार्क साइड दिखाया जा सके और इसकी स्टोरीलाइन का बेस एक सर्वाइवल गेम शो हो. हालांकि, डायरेक्टर Hwang ने पहले इसे एक फिल्म की स्क्रिप्ट के तौर पर लिखा था और ये एक फीचर फिल्म होने वाली थी लेकिन कई बड़े कोरियन फिल्म प्रोडक्शन हाउजिस ने इस फॉर्मेट को रिजेक्ट कर दिया जिसके बाद Hwang ने इसे एक शो का रूप दे दिया. ये बात भी कही जाती है कि इस शो की स्क्रिप्ट को कई एक्टर्स और प्रोड्यूसर ने मना कर दिया था. ये सिलसिला 12 साल चला था.

शो के पहले एपिसोड में हर एक खिलाड़ी को गेम खेलने के लिए ब्राउन कार्ड मिलता है. इस कार्ड के पीछे एक आठ डिजिट का नंबर लिखा होता है जिसे डायल कर के शो के किरदारों ने गेम में हिस्सा लिया था. आपको जानकर हैरानी होगी कि शो में दिखाया गया ये नंबर असल में एक वैलिड नंबर था. प्रोडक्शन टीम ने गलती से बीच के नंबर हटाने की जगह शुरू के तीन नंबर हटा दिए जिससे कोरिया में रहने वालों को तीन नंबर आसानी से मिल गए. दरअसल, पहले तीन नंबर 0-1-0 है जो वहां का ऑटोमेटिक कोड है. आखिरी के नंबर लगाकर लोगों ने उसे डायल करना शुरू कर दिया जिसके बाद नंबर के असली मालिक को लगभग 4000 कॉल्स आए. बाद में इस चीज को एडिट किया गया.

रेड-लाइट ग्रीन लाइट वाली गुड़िया असली थी

शो के पहले एपिसोड में पहला गेम होता है जिसे रेड लाइट ग्रीन लाइट कहा जाता है. इस गेम में जिस बड़ी सी डॉल का यूज किया गया है वो असली है. दरअसल, इस डॉल को Jincheon County के एक गांव से लाया गया था. ये डॉल Macha Land के एक म्यूजियम के गेट पर रखी गई थी. शो की प्रोडक्शन टीम ने इसे वहां से किराए पर लिया था और फिर वापस कर दिया था. जब नेटफ्लिक्स ने शो को साल 2019 में अनाउंस किया था तो शो का नाम Round-Six होने वाला था, हालांकि, इसे बाद में बदलकर स्क्विड गेम्स किया गया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रात-रात भर पार्टी, डेटिंग… युवराज सिंह ने कैसे छुड़ाई अभिषेक शर्मा की ये … – भारत संपर्क| कलेक्टर ने की सुशासन तिहार के आवेदनों के निराकरण की समीक्षा- भारत संपर्क| गर्मी में भी वजन नहीं घट रहा हैं तो इसका कारण हो सकती हैं ये गलतियां| TS Telangana Inter Results 2025: तेलंगाना बोर्ड इंटर फर्स्ट और सेकंड ईयर का…| छत्तीसगढ़ में हर पुलिस थाने और DSP स्तर के अधिकारी – भारत संपर्क न्यूज़ …