SRH Playing 11, IPL 2024: छक्के चौकों की बारिश के लिए तैयार रहिए…सनराइजर्… – भारत संपर्क

हैदराबाद से बचकर रहना जरूरी है! (PC-AFP)
आईपीएल 2024 का आगाज होने में अब बस कुछ ही वक्त बचा है, सभी टीमें चैंपियन बनने के लिए जमकर तैयारियों में जुटी हैं. मकसद सिर्फ एक है आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी को जीतना. हमेशा की तरह खिताब के दावेदारों में लोग चेन्नई, मुंबई को रेस में आगे बता रहे हैं लेकिन यहां एक टीम ऐसी भी है जिसे इस सीजन में दरकिनार करना अपनी शामत को न्योता देना है. बात हो रही है सनराइजर्स हैदराबाद की जो इस सीजन गजब के बल्लेबाजों से लैस है. बल्लेबाज ऐसे कि मजबूत से मजबूत बॉलिंग यूनिट घुटने टेकने पर मजबूर कर दे. आइए आपको बताते हैं सनराइजर्स के उन 11 खिलाड़ियों के बारे में जो सनराइजर्स हैदराबाद की पहली प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं और इस टीम के 7 सीजन से चले आ रहे ट्रॉफी के सूखे को खत्म भी कर सकते हैं.
सनराइजर्स की टीम दमदार है
सनराइजर्स हैदराबाद ने साल 2016 में आईपीएल जीता था. उस चमत्कारिक सीजन के बाद से ही सनराइजर्स का सूरज अस्त ही रहा. लेकिन आईपीएल 2024 के लिए इस टीम ने गजब के फैसले लेते हुए खुद को ज्यादा बैलेंस और दमदार बना लिया है. आइए नजर डालते हैं उन 11 खिलाड़ियों पर जो सनराइजर्स की मजबूत प्लेइंग इलेवन में शामिल हो सकते हैं.
कौन होंगे बल्लेबाज?
सनराइजर्स हैदराबाद की बैटिंग बहुत ही ज्यादा मजबूत है. इस बार टीम के लिए ओपनिंग मयंक अग्रवाल और ट्रेविस हेड करते नजर आ सकते हैं. ट्रेविस हेड की बल्लेबाजी से कौन वाकिफ नहीं है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने वर्ल्ड कप फाइनल में शतक लगाकर टीम इंडिया के चैंपियन बनने के अरमानों को तोड़ दिया था. अब ये खिलाड़ी सनराइजर्स हैदराबाद में है. साथ ही मयंक अग्रवाल पर भी हैदराबाद ने 8.25 करोड़ का बड़ा दांव लगाया है. मयंक भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं.
मिडिल ऑर्डर बहुत मजबूत
सनराइजर्स हैदराबाद का मिडिल ऑर्डर तो बहुत ही ज्यादा मजबूत है. राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन इस टीम को जबर्दस्त बैलेंस देते हैं. त्रिपाठी अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. एडेन मार्करम पिछले सीजन कप्तान थे लेकिन इस सीजन वो बतौर बल्लेबाज उतरेंगे और सिर से कप्तानी का प्रेशर हटना उनके लिए और बेहतर हो सकता है. हेनरिक क्लासेन का रोल काफी अहम रहेगा. क्योंकि क्लासेन स्पिनर्स के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हैं. स्पिनर्स को सेटल ना होने देना क्लासेन को बखूबी आता है और अगर वो चल निकले तो आप समझिए कि हैदराबाद को कोई रोके ना रोक पाएगा.
ऑलराउंडर्स और गेंदबाजी में भी दम
सनराइजर्स के पास नामी-गिरामी ऑलराउंडर्स नहीं हैं लेकिन वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद के तौर पर उनके पास तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी गंभीर वार कर सकते हैं. सुंदर को उनके बेहतरीन इकॉनमी रेट के लिए जाना जाता है. वहीं पैट कमिंस के पास जबरदस्त विकेट-टेकिंग एबिलिटी (काबिलियत) है. सनराइजर्स का गेंदबाजी डिपार्टमेंट भी संतुलिय है. भुवनेश्वर कुमार स्विंग के बादशाह हैं वहीं उमरान मलिक की रफ्तार भी कमाल है. टी नटराजन जैसा डेथ ओवर स्पेशलिस्ट भी इस टीम में है.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, मयंक अग्रवाल, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, वॉशिंगटन सुंदर, पैट कमिंस, शाहबाज अहमद, भुवनेश्वर कुमार, उमरान मलिक और टी नटराजन.