SRH vs MI, IPL 2024: मुंबई हैदराबाद नहीं, ये मुकाबला जसप्रीत बुमराह और हेनर… – भारत संपर्क

0
SRH vs MI, IPL 2024: मुंबई हैदराबाद नहीं, ये मुकाबला जसप्रीत बुमराह और हेनर… – भारत संपर्क

IPL 2024 में मुंबई और हैदराबाद आमने-सामने (Photo: PTI)
IPL 2024 का 8वां मैच मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच है. ये मुकाबला सनराइजर्स के घर में यानी कि हैदराबाद में है. मुंबई इंडियंस का ये घर से बाहर इस सीजन लगातार दूसरा मैच है. पहला मैच वो गुजरात के घर में हार गई थी. ऐसे में दूसरे मैच मुंबई के नए कप्तान हार्दिक पंड्या जीत की ताक में होंगे. दूसरी ओर सनराइजर्स अपना पहला मैच KKR के घर हारकर अपने घरेलू मैदान पर लौटे हैं. तो वो कतई नहीं चाहेंगे अपने घर में भी हारने वाली इस सीजन की पहली टीम बन जाएं.
वैसे ये मुकाबला दो टीमों का है जरूर. लेकिन, इसका फैसला उम्मीद है कि बस जसप्रीत बुमराह और हेनरिक क्लासेन की तकरार ही करती दिखे. ऐसा इसलिए क्योंकि IPL 2024 में भले ही मुंबई और हैदराबाद अपना-अपना पहला मैच हार चुकी हों लेकिन इन दो खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से सहका दिल जीता है. बुमराह ने जहां पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 14 रन देकर 3 विकेट लिए थे. वहीं 209 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए क्लासेन ने KKR के खिलाफ सिर्फ 29 गेंदों में ही 63 रन ठोके थे, जिसमें 8 छक्के शामिल रहे थे.
SRH vs MI नहीं क्लासेन बनाम बुमराह कहिए
पिछले मैच में अपनी-अपनी टीमों के लिए बेहतर करने वाले ये दोनों खिलाड़ी आमने सामने होंगे. दोनों की ही अपनी-अपनी चुनौतियां भी होंगी. बुमराह को जहां अपने प्रदर्शन से टीम को जीत दिलाकर IPL 2024 में अब तक चले आ रहे घरेलू टीम के विजय रथ को रोकना होगा. वहीं क्लासेन की कोशिश अपनी टीम के खिलाफ मुंबई को खुद के रिकॉर्ड को और दुरुस्त करने से रोकने की होगी. मुंबई के खिलाफ हैदराबाद पिछले 6 में से 5 मैच हारी है.
ये भी पढ़ें

IPL 2024 की भिड़ंत से पहले हेनरिक क्लासेन ने T20 में बुमराह की बस 1 गेंद खेली है, जिसमें उन्होंने 1 रन बनाया है. वहीं वनडे में उन्होंने बुमराह की 20 गेंदों का सामना कर उनके खिलाफ 18 रन बनाए हैं और 1 बार अपना विकेट गंवाया है. मतलब कुल मिलाकर ये पहली बार होगा जब दोनों के बीच असली भिड़ंत होती दिखेगी. क्योंकि, इससे पहले जो हुए हैं वो कुछ ज्यादा नहीं रहे हैं.
क्यों निर्णायक साबित होगी बुमराह-क्लासेन की टक्कर?
मैच में निर्णायक साबित होने वाली IPL 2024 की ये टक्कर देखने में मजा भी आएगा क्योंकि क्लासेन और बुमराह दोनों का फॉर्म लाजवाब हैं. क्लासेन पिछले सीजन भी अपनी टीम के टॉप स्कोरर थे. तब उन्होंने 177 की स्ट्राइक रेट से 448 रन बनाए थे. और, इस बार भी क्लासेन ने आगाज विस्फोटक किया है. दूसरी ओर बैक इंजरी के चलते IPL का पिछला सीजन मिस करने वाले बुमराह इस सीजन में गेंद से अलग ही आग बरसाते दिख रहे हैं.
IPL 2024 का ट्रेंड नहीं बदलेगा तो मुंबई फिर हारेगा!
तो रहिए तैयार एक हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए. मुकाबले के अंदर भी चलने वाला मुकाबला देखने के लिए. हैदराबाद ने पिछले सीजन खेले 8 घरेलू मैचों में से 6 गंवा दिए थे. लेकिन, इस सीजन में सभी घरेलू टीमें अपने-अपने मैच जीत रही है. ऐसे में ये देखना भी दिलचस्प रहेगा कि IPL 2024 का ट्रेंड इस मैच से टूटेगा या मुंबई इंडियंस की लगातार दूसरी हार के साथ बरकरार रहेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार: संवाद से समाधान की सार्थक पहल – भारत संपर्क न्यूज़ …| पहली बॉल पर ही छक्का… 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने किया IPL में सबसे धमाके… – भारत संपर्क| लोगों को मिल रहा त्वरित समाधान — भारत संपर्क| बालको के विश ट्री अभियान ने चौथे वर्ष भी बच्चों के सपनों को…- भारत संपर्क| सेहत के लिए ही नहीं, फेशियल हेयर हटाने में भी काम आती है मसूर की दाल, जानें कैसे…