क्षेत्र की पहचान बन गया चैत्र नवरात्रि में “श्रीनगर…- भारत संपर्क

सुश्री नीतू

रामानुजनगर(श्रीनगर):- ग्राम रामानुजनगर (श्रीनगर)में प्राचीन महामाया मंदिर में नवरात्रि साधना के साथ लगातार सन 2024 के पांचवे वर्ष में चैत्र नवरात्रि पर्व का दिव्य-भव्य आयोजन ग्रामदेवल्ला में भी किया जा रहा है,श्रद्धालुओं का प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में उपस्थिति और तपश्चर्या के भाव से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक भक्तिमय वातावरण बन गया है।प्राचीन महामाया मंदिर में सैकड़ों मनोकामना ज्योति प्रज्वलित किए गए हैं व सुबह से शायं तक श्रद्धालुओं की उपस्थिति बनी रहती है।विदित हो कि यहाँ के देवल्ला में आयोजित चैत्र नवरात्रि पर्व पूरे क्षेत्र में सबसे बड़े धार्मिक आयोजन का रूप ले लिया है। ग्राम के सनातनी हिंदुओं की व्यक्तिशः व पारिवारिक सहभागिता ने इसे भव्य-दिव्य उत्सव बना दिया है।जिसके कारण आसपास के गांवों में भी”देवल्ला”अपने पुराने भव्यता-दिव्यता पाने की ओर अग्रसर है,जिसका सम्पूर्ण मंगलमय प्रभाव क्षेत्र में अब आभाष होने लगा है। वहीं भक्त रात्रि में ढोल नगाड़ों की धुन में बाना, व कील लगे झूले में झूलते नजर आते ही ऐसा माना जाता है की जिनके ऊपर देवी विराजमान होती हैं उन्हें बाना व कील के झूले में कोई परेशानी नही होती वही पंचमी के दिन से लगातार भक्तो के द्वारा सुबह साम भव्य भंडारे का आयोजन किया जाता है इस देवालय का रूप ही बदल गया है

error: Content is protected !!