सृष्टि महिला समिति द्वारा खदान क्षेत्रों में किया गया प्याऊ…- भारत संपर्क

0

सृष्टि महिला समिति द्वारा खदान क्षेत्रों में किया गया प्याऊ का शुभारंभ

कोरबा। आगामी दिनों में बढ़ती धूप गर्मी को ध्यान में रखते हुए एसईसीएल कोरबा एरिया के विभिन्न खदान क्षेत्रो में प्याऊ का शुभारंभ किया गया है। जिसमें मानिकपुर, कोरबा, रजगामार, सराईपाली में दो दो स्थान पर प्याऊ खोले गए हैं। सृष्टि महिला समिति अध्यक्ष श्वेता पंड्या के कर कमलों से शुभारंभ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना जीवन के सबसे बड़े पुण्य के रूप में जाना जाता है।ग्लोबल वारमिंग का प्रभाव है कि मार्च और अप्रैल में भी तापमान से सामान्य से ज्यादा हो रहा है। ऐसे समय मे घर से बाहर भी शुद्धशीतल पेयजल की ज़रूरत होती है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोरबा एसईसीएल जीएम आफिस चौराहे पर व मुडापार बाजार के पास प्याऊ लगाया गया है।श्रीमती दीप्ति प्रधान ने कहा कि मानिकपुर में सब्ज़ी बाजार के चौराहे पर तथा मानिकपुर के एटीएम के पास बाजार में दूर दराज के गांवों से लोग आते है। इसी तरह एस बी आई एटीएम में भी लोगो का दूर दूर से आना लगा रहता है। गर्मी में उन्हें डिहाइड्रेशन से बचाने एक छोटा सा प्रयास है प्याऊ की स्थापना। शुभारंभ पर गुड़ चना, आमपना व जलजीरा भी राहगीरों और बाजार में आये लोगों को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रद्धा महिला मंडल की कोरबा इकाई सृष्टि महिला समिति की सभी सदस्याएं उपस्थित थीं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा का किया जिक्र – भारत संपर्क न्यूज़ …| 30 लाख का खिलाड़ी, जिसने 2 गेंदों में लिखी KKR की हार की कहानी, रास्ता भटकन… – भारत संपर्क| खेसारी लाल और पवन सिंह को सुपरस्टार नहीं मानती ये भोजपुरी एक्ट्रेस, इन 2 एक्टर्स… – भारत संपर्क| युवा मोर्चा ने भव्य रूप से मनाया बिलासपुर भाजपा पूर्वी मंडल…- भारत संपर्क| पुरानी रंजिश में युवक पर प्राणघातक हमला, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क