SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?…

0
SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं?…
SSC GD Result 2025: एसएससी जीडी कांस्टेबल रिजल्ट कहां और कैसे देख सकते हैं? 39481 पदों पर होनी है भर्ती

SSC GD रिजल्ट जल्द होगा जारीImage Credit source: Getty Images

कर्मचारी चयन आयोग यानी एसएससी (SSC) जल्द ही जीडी कांस्टेबल परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. हालांकि अभी तक आयोग ने कांस्टेबल जीडी रिजल्ट घोषित करने के लिए किसी तारीख और समय की घोषणा नहीं की है. जब रिजल्ट जारी हो जाए तो केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) और एसएसएफ (SSF) में कांस्टेबल (GD), असम राइफल्स में राइफलमैन (GD) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो परीक्षा 2025 में शामिल होने वाले उम्मीदवार एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं.

एसएससी ने 4 फरवरी से 25 फरवरी 2025 तक कंप्यूटर आधारित टेस्ट (सीबीटी) मोड में परीक्षा आयोजित की थी. परीक्षा में एक ऑब्जेक्टिव टाइप का पेपर था, जिसमें कुल 80 प्रश्न थे और प्रत्येक प्रश्न 2 अंक का था. इस परीक्षा के लिए कुल 60 मिनट का समय दिया गया था. आयोग ने पिछले महीने 4 मार्च को इस परीक्षा की प्रोविजनल आंसर-की जारी की थी और उसके खिलाफ आपत्तियां दर्ज कराने के लिए 9 मार्च 2025 तक का समय दिया था.

कैसे देख सकते हैं रिजल्ट?

  • सबसे पहले एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
  • फिर होमपेज पर रिजल्ट टैब पर क्लिक करें.
  • उसके बाद कांस्टेबल जीडी रिजल्ट देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें.
  • अब रिजल्ट पीडीएफ आपकी स्क्रीन पर दिखाई देगा.
  • अपने रोल नंबर से अपना स्टेटस चेक करें.
  • रिजल्ट को डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए उसका प्रिंटआउट ले लें.

चयन प्रक्रिया क्या है?

एसएससी जीडी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया में शारीरिक दक्षता परीक्षण (पीईटी), शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) और मेडिकल टेस्ट/डॉक्यूमेंट वैरिफिकेशन भी शामिल हैं यानी परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को पीईटी, पीएससी और अन्य भर्ती प्रक्रियाओं में शामिल होना होगा और सभी चरणों में सफलता पाने वाले ही अंतिम रूप से चयनित घोषित किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें

कितने पदों पर होगी भर्ती?

इस भर्ती अभियान के तहत एसएससी केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही के कुल 39,481 पदों को भरेगा.

अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in देख सकते हैं.

ये भी पढ़ें: यूपीएससी ने निकाली 100 से अधिक पदों पर वैकेंसी, जानें कैसे और कौन कर सकता है अप्लाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

PSL 2025: पाकिस्तान सुपर लीग पर लगा दाग, इस खिलाड़ी पर लग सकता है बैन, Live… – भारत संपर्क| शीतल शरबत मंदिर का शुभारंभ 14 को- भारत संपर्क| पुलिस अधीक्षक ने की सिविल लाइन थाने की लंबित शिकायतों की…- भारत संपर्क| प्रदेश की 1460 ग्राम पंचायतों में 24 अप्रैल पंचायत दिवस से…- भारत संपर्क| नक्सलियों के सामूहिक आत्मसमर्पण पर दोगुना इनाम — भारत संपर्क