सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर एसएसपी ने ट्रांसपोर्ट यूनियनों…- भारत संपर्क

0
सड़क हादसों की रोकथाम को लेकर एसएसपी ने ट्रांसपोर्ट यूनियनों…- भारत संपर्क

बिलासपुर। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और यातायात व्यवस्था सुधारने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह की अध्यक्षता में ट्रांसपोर्ट व्यवसाय से जुड़ी सभी इकाइयों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में वाहन चालकों की जिम्मेदारी, सुरक्षित वाहन संचालन और यातायात नियमों के पालन पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक में दिए गए प्रमुख निर्देश

वाहन चालक शराब सेवन कर वाहन न चलाएं तथा सचेत रहकर परिवहन कार्य करें।

लंबी दूरी की गाड़ियों में दो ड्राइवर अनिवार्य रूप से रखे जाएं ताकि थकान के कारण हादसे न हों।

वाहन चालक ढाबा या होटल के सामने सड़क पर गाड़ी खड़ी न करें, इसके लिए मालिकों को सख्त हिदायत दी गई।

जिन ड्राइवरों का पिछले वर्ष कोई भी सड़क हादसा नहीं हुआ, उन्हें सार्वजनिक मंच पर सम्मानित करने की योजना बनाई गई।

“बेस्ट ऑफ द बेस्ट” ड्राइवरों को इंसेंटिव व वेतन वृद्धि देने की दिशा में चर्चा की गई, ताकि अन्य चालक भी प्रेरित हों।

इलेक्ट्रिक और अन्य ऑटो चालकों द्वारा बेतरतीब वाहन खड़ा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस की मंशा

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) रामगोपाल करियारे ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। दुर्घटना संभावित स्थलों का निरीक्षण कर सुधारात्मक प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है।

उपस्थित प्रतिनिधि

बैठक में चेंबर ऑफ कॉमर्स के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. नवदीप सिंह अरोड़ा, ट्रांसपोर्ट यूनियन अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव, बस मालिक संघ अध्यक्ष आकाश यादव, कार्यवाहक अध्यक्ष तपेश सिंह ठाकुर, मिनी ट्रक परिवहन संघ अध्यक्ष पवन कुमार गुप्ता, ऑटो संघ अध्यक्ष नारायण पात्रे समेत विभिन्न संघों एवं यूनियनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सड़क हादसों में लापरवाही बरतने वाले चालकों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, वहीं सुरक्षित व जिम्मेदार वाहन संचालन करने वाले चालकों को सम्मानित कर प्रोत्साहित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Awarapan 2 Update: इमरान हाशमी की 18 साल पुरानी फिल्म का बनेगा सीक्वल, ‘बैड्स ऑफ… – भारत संपर्क| किसी की साली बनी नेता, किसी के रिश्तेदार बने राजदूत…नेपाल की राजनीति के परिवारवाद… – भारत संपर्क| *जशपुर जिले में 56 करोड़ 57 लाख की लागत से 484 नए आंगनबाड़ी भवन निर्माण की…- भारत संपर्क| कलेक्टर जन्मेजय महोबे पहुँचे ऑयल पाम के खेत, किसानों को दी…- भारत संपर्क| मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में यूनिफाइड…- भारत संपर्क