रक्षाबंधन पर सुरक्षा व्यवस्था का एसएसपी ने लिया जायजा, शहर…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
रक्षाबंधन पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित माहौल में संपन्न कराने के लिए बिलासपुर पुलिस पूरी तरह मुस्तैद है। इसी कड़ी में शुक्रवार 8 अगस्त 2025 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने शहर के प्रमुख चौराहों और बाजारों का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
एसएसपी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अर्चना झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक एवं सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने देवकीनंदन चौक, सिम्स चौक, गोल बाजार, बिलासा चौक, पुराना रिवर व्यू और न्यू रिवर व्यू समेत भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों का भ्रमण किया।

एसएसपी ने मौके पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि बहनों और उनके परिजनों को बिना किसी भय के त्योहार मनाने का अवसर मिलना चाहिए। पुलिस बल को हर स्थिति में सतर्क रहकर कानून-व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए।
पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें और सहयोग बनाए रखें, ताकि रक्षाबंधन का यह पावन पर्व पूरी तरह सौहार्दपूर्ण और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके।
Post Views: 7