सी बी एस सी क्लस्टर कबड्डी में सेंट जेवियर्स मुंगेली को…- भारत संपर्क



सी बी एस सी दिल्ली द्वारा क्लस्टर 2 कबड्डी चैंपियनशिप 2025 का आयोजन गुरु तेग बहादुर शाला, दुर्गापुर पश्चिम बंगाल में किया गया।
उक्त प्रतियोगिता में सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली की बालक / बालिका की कबड्डी टीम ने भाग लिया एवं अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए बालिकाओं की टीम ने फाइनल मैच में स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। वहीं बालकों की टीम को कांस्य पदक प्राप्त करने में सफलता मिली।
प्रतियोगिता में 3 राज्यों की टीम ने भाग लिया था जिसमें सेंट जेवियर्स हाई स्कूल मुंगेली की टीम ने अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण एवं कांस्य पदक पर कब्जा किया और अपने शाला, अभिभावक व मुंगेली नगर का नाम रौशन किया।
प्रतियोगिता में उपस्थित अतिथि, एवं सी बी एस सी दिल्ली के अधिकारियों ने छात्रों के खेल कौशल एवं सामुहिक प्रयास की मुक्त कंठ से प्रशंसा करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। उक्त प्रतियोगिता के लिए शाला के व्यायाम शिक्षक संतराम यादव ने अथक प्रयास एवं मेहनत करते हुए छात्र छात्राओं को कबड्डी प्रतियोगिता के लिए अभ्यास शिविर आयोजित किया एवं कबड्डी की बारिकियों से अवगत कराया जिसका परिणाम स्वर्ण एवं कांस्य पदक के रूप में प्राप्त हुआ, इसके पुर्व में भी शाला को संतराम यादव के निर्देशन में टिटलागढ में स्वर्ण पदक प्राप्त करने में सफलता प्राप्त हुई थी।
छात्रों की शानदार उपलब्धि पर संस्था के प्रबंध निदेशक डा जी एस पटनायक, निदेशक लेखाश्री पटनायक एवं दिव्याश्री पटनायक ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम के कोच व विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित किया। संस्था के प्राचार्य शुभेंदु मंडल ने भी छात्रों को बधाई देते हुए भविष्य में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित किया।
टीम के कोच शाला के व्यायाम शिक्षक संतराम यादव थे एवं टीम के प्रबंधक शाला के शिक्षक स्वप्निल चुनेकर एवं गरीमा सिंह थे।