कोयला खदानों में बेटी और बहू भी नौकरी के दायरे में, मानकीकरण…- भारत संपर्क

0

कोयला खदानों में बेटी और बहू भी नौकरी के दायरे में, मानकीकरण समिति की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

कोरबा। मंगलवार को एनसीडब्ल्यूए- 11 के तहत गठित मानकीकरण समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर कोल इंडिया प्रबंधन और यूनियन के बीच सहमति बनी है। अब विवाहित, अविवाहित आश्रित बेटी तथा विधवा बहू के साथ-साथ सधवा बहु (जिनके पति जीवित हैं) उनको भी आश्रित के तहत नौकरी प्रदान किया जायेगा।बैठक में मेडिकल अनफिट 9.4.0 से लेकर विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। स्टैंडराइजेशन कमेटी की बैठक में लंबे समय से अधर में अटके मेडिकल अनफिट के मसले को लेकर जब चर्चा हुई, तो प्रबंधन के प्रतिनिधियों का रूख था कि इस मसले पर चर्चा आगामी दिनों की बैठक में हो, लेकिन कुछ ट्रेड यूनियन नेता मेडिकल अनफिट मसले पर चर्चा करने के लिए लगातार जोर देते रहे। जिसके कारण इस मसले पर बैठक दौरान चर्चा हुई।मेडिकल अनफिट जब कोल इंडिया में पूर्ण रूप से बंद नहीं है, तो फिर इसे फिर से बहाल करने पर सहमति बननी चाहिए। जिस पर अंत में सहमति बनी कि इस हेतु शीघ्र कमेटी बनाकर समीक्षा की जायेगी।इसके अलावा प्राथमिक चिकित्सा परीक्षण (आईएमई) में ग्रुप-ए और ग्रुप-बी के दोनों के तहत किया जाये। ग्रुप ए में अनफिट होने के बाद सभी को ग्रुप बी में फिट कर नियमानुसार नौकरी प्रदान किए जाने पर चर्चा हुई।ऐसे कर्मचारी जिन्हें एनसीडब्ल्यूए-11 समझौते पश्चात् एलटीसी की राशि का भुगतान इम्प्लीमेंटेशन इंस्ट्रक्शन नहीं आने के कारण एनसीडब्ल्यूए-10 के अनुसार हुआ है, ऐसे सभी कर्मचारियों को एनसीडब्ल्यूए-11 अनुसार ही राशि का भुगतान किया जायेगा।इसके अलावा कोल कर्मियों के एरिया आदि मसलों पर गहन चर्चा हुई और कईयों पर सहमति बनने के बाद निर्णय भी हुए हैं। हालांकि आगामी दिनों में जब इस बैठक मिनट्स जारी होंगे तो उसमें पुख्ता रूप से पता चल सकेगा स्टैंडराइजेशन कमेटी में क्या फैसले हुए हैं।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सत्य साईं हेल्प वे श्रवण बाधित बालिका आवासीय विद्यालय में…- भारत संपर्क| शहर की सड़कों पर उपद्रव मचाने वाले बाइक चालकों पर पुलिस के…- भारत संपर्क| Donald Trump and Vladimir Putin Talks Live Updates: क्या खत्म हो जाएगा रूस और यूक्रेन… – भारत संपर्क| ये हैं 6 तरह के औषधीय पौधे, इन्हें घर में उगना भी है बेहद आसान| OMG! थाईलैंड के जंगल में मिला दुनिया का सबसे अनोखा केकड़ा, चटकदार रंग देख हैरान हुए…