Starlink: जंगल हो या पहाड़, हर जगह मिलेगी सुपर फास्ट ‘स्पीड’, कब तक आएगी सर्विस?… – भारत संपर्क
स्टारलिंक सर्विस को जल्द मिल सकती है मंजूरीImage Credit source: सांकेतिक तस्वीर
टेस्ला और X के मालिक Elon Musk की स्पेस-बेस्ड ब्रॉडबैंड सर्विस Starlink को लेकर पिछले लंबे समय से चर्चा हो रही है. एलन मस्क की कंपनी को जल्द भारत में स्टारलिंक सेवा को लॉन्च करने की मंजूरी मिल सकती है. फिलहाल तो यह साफ नहीं है कि आखिर सरकार की तरफ से मस्क की कंपनी को कब तक हरी झंडी मिलेगी लेकिन स्टारलिंक सर्विस की भारत में एंट्री का लाखों लोग इंतजार कर रहे हैं.
भारत में लोगों तक स्टारलिंक सेवाओं को पहुंचाने के लिए सरकार से अप्रूवल मिलने से पहले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X पर स्टारलिंक के ऑफिशियल अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया गया है. इस पोस्ट में बताया गया है कि आप चाहे घर में हो या फिर घर से बाहर स्टारलिंक सर्विस से कनेक्ट रहने पर आपको सुपर फास्ट इंटरनेट स्पीड का फायदा मिलता रहेगा.
ये भी पढ़ें
Starlink सर्विस में हाई-स्पीड इंटरनेट से कनेक्ट होने पर आप दूर-दराज क्षेत्रों में भी लोगों को स्ट्रीमिंग, ऑनलाइन गेमिंग और वीडियो कॉलिंग जैसी सुविधाओं का फायदा मिलेगा. सरकार से अगर स्टारलिंक को मंजूरी मिलती भी है तो स्टारलिंक की सर्विस कब तक यूजर्स के लिए शुरू की जाएगी? फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं है.
Stay connected with high-speed internet at home or on the go. Streaming, video calls, online gaming and more are now possible even in the most remote locations on Earth → pic.twitter.com/XujzFE6MIk
— Starlink (@Starlink) January 31, 2024
भारत में कितनी होगी कीमत?
मंजूरी मिलने के बाद भारत में यूजर्स के लिए स्टारलिंक इंटरनेट की कीमत कितनी होगी, इस बात की तो फिलहाल कोई भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. लेकिन अब तक सामने आई रिपोर्ट्स में इस बात का जिक्र किया गया है कि भारत में स्टारलिंक इंटरनेट कनेक्शन के लिए फर्स्ट ईयर 1 लाख 58 हजार रुपये चार्ज किए जा सकते हैं.
इसके अलावा दूसरे साल से 1 लाख 15 हजार रुपये पर 30 फीसदी टैक्स भी लगाया जा सकता है. 7425 रुपये प्रति माह सर्विस चार्ज के साथ यूजर इक्यूपमेंट का बेस प्राइस लगभग 37,400 रुपये हो सकता है. गौर करने वाली बात यह है कि कीमत में टैक्स आदि शामिल नहीं है.
लौटाने पड़े थे पैसे
क्या आप जानते हैं कि स्टारलिंक ने 2021 में सरकार से लाइसेंस मिलने से पहले ही रजिस्ट्रेशन के नाम पर लोगों से एडवांस पैसे लेने शुरू कर दिए थे. टेलीकॉम मिनिस्ट्री से फटकार लगने के बाद स्टारलिंक को 2021 में लगभग 5 हजार लोगों को पैसे लौटाने पड़े थे.