राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने की मतदान तैयारियों की…- भारत संपर्क

0
राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने की मतदान तैयारियों की…- भारत संपर्क

बिलासपुर, छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह आज नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहंुचे। उन्होंने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान की तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम का बारीकी से जायजा लिया। निर्वाचन आयुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष जताया। उन्होंने मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर आयोग के सचिव डॉ सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे एवं पुलिस नोडल अधिकारी श्री ओ.पी. पाल, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण, एसपी श्री रजनेश सिंह भी उपस्थित थे ।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री अजय सिंह ने सबसे पहले शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने मतदान दलों से चर्चा भी की। मतदान दलों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी को भी देखा। निर्वाचन आयोग की चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारियों का अवलोकन किया। जिले के अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मतदान केंद्रों में आपके द्वारा की गई तैयारियां अच्छी है। प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष जताया। इसके बाद उन्होंने अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान की तैयारियों की समीक्षा की। आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और आचार संहिता उल्लंघन के प्रकरण को समय सीमा में त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे निर्वाचन तैयारी की सराहना की एवं नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन सुचारू एवं शांतिपूर्ण रूप से संपन्न करने आवश्यक निर्देश दिए।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव डॉक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लगे अधिकारी-कर्मचारियों, पुलिस बल को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप तमाम तैयारियां पूरी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अवनीश शरण ने निर्वाचन की तैयारी के सम्बन्ध में अवगत कराया। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्य सुचारू रूप से शांतिपूर्ण संपन्न होगा। वहीं आईजी श्री संजीव शुक्ला और एसपी श्री रजनेश सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर ने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन को सुचारू रूप संचालन एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के सम्बन्ध में आवश्यक तैयारियों की जानकारी उपलब्ध कराई।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि नगरीय निकायों में कुल 5 लाख 96 हज़ार 575 मतदाता एवं त्रिस्तरीय पंचायत में 8 लाख 80 हज़ार 348 मतदाता हैं। नगर पालिक निगम बिलासपुर में 509, नगर पालिका तखतपुर में 25, नगर पालिका परिषद रतनपुर में 29, नगर पालिका परिषद बोदरी में 21, नगर पंचायत बिल्हा में 15, नगर पंचायत कोटा में 17 और नगर पंचायत मल्हार में 15 मतदान केन्द्र इस प्रकार कुल 631 मतदान केन्द्र हैं। इनमें संवेदनशील मतदान केन्द्र 127 है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 1 हजार 675 मतदान केन्द्र हैं। इनमें संवेदनशील 312 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था, अधिकारी- कर्मचारियों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम, नगरीय निकाय नामांकन की स्थिति, पंचायत निर्वाचन नामांकन की स्थिति, स्ट्रांग रूम, कमीशनिंग स्थल, मतगणना केंद्र, मतपत्र मुद्रण की व्यवस्था, निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था की जानकारी दी।

बैठक में नगर निगम कमिश्नर श्री अमित कुमार, जिला पंचायत सीईओ श्री संदीप अग्रवाल, सहायक कलेक्टर श्री तन्मय खन्ना, एडीएम श्री आर.ए. कुरूवंशी, अवर सचिव श्री प्रणय कुमार वर्मा, जनसम्पर्क विभाग के उप संचालक श्री लक्ष्मीकांत कोसरिया सहित निर्वाचन से सम्बंधित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।


Post Views: 15

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

परीक्षा पे चर्चा : युवाओं और अभिभावकों को संबल देने वाली पहल – मुख्यमंत्री विष्णु देव साय – भारत संपर्क न्यूज़ …| चैंपियंस ट्रॉफी में छाए भारत-पाकिस्तान के ये 2 खिलाड़ी, दिग्गजों को पछाड़कर ज… – भारत संपर्क| YouTube ने हटाया रणवीर इलाहाबादिया का वीडियो, कब रिमूव किया जाता है प्लेटफॉर्म… – भारत संपर्क| बिकने वाली है ये IPL टीम, 41000 करोड़ की इस कंपनी ने बनाया मन, खरीद सकती है… – भारत संपर्क| मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से पोलैंड की विदेशी मामलों की समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात – भारत संपर्क न्यूज़ …