राजकिशोर नगर में आयोजित प्रदेश स्तरीय बॉलीबाल प्रतियोगिता…- भारत संपर्क

बिलासपुर के राजकिशोर नगर स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड स्मृति वन के सामने, स्मृति स्पोर्ट्स वेलफेयर सोसाइटी राजकिशोर नगर द्वारा एक दिवसीय राज्य स्तरीय वालीबाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेश की 16 टीमों ने भाग लिया। सुबह 10:00 बजे से आरम्भ प्रतियोगिता का अंतिम मुकाबला देर रात खेला गया।

इस प्रतियोगिता में सीपत, भिलाई, रायपुर, कवर्धा आदि स्थान वॉलीबॉल टीमो ने हिस्सा लिया। खेल प्रेमी दर्शकों को बेहतर खेल के मुकाबले देखने को मिले। इस प्रतियोगिता में भगत सिंह क्लब भिलाई तीसरे स्थान पर रही, तो वही सनी क्लब भिलाई रनर अप रही। कवर्धा की अंधियार खोल की टीम प्रतियोगिता की विजेता रही। विजेता टीम को ₹11,000 नगद की पुरस्कार राशि प्रदान की गई, तो वहीं दूसरे स्थान पर आने वाली टीम को 7000 और तीसरे स्थान पर आने वाली टीम को ₹5000 दिए गए। आयोजन में मुख्य तौर पर क्षेत्र के विधायक सुशांत शुक्ला और पार्षद संध्या तिवारी के अलावा भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक डॉक्टर धर्मेंद्र दास शामिल हुए।
