कोरबा में पहली बार हुई राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स…- भारत संपर्क
कोरबा में पहली बार हुई राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप, सीमा शर्मा ने बटोरी सुर्खियाँ, प्रतिभागियों ने योग की विविध विधाओं का किया प्रदर्शन
कोरबा। कोरबा ने एक नया इतिहास रचते हुए छठी राज्य स्तरीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप 2025 की मेजबानी की। पहली बार इस प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन कोरबा में किया गया, जिसमें छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आए प्रतिभागियों ने भाग लेकर योग की विविध विधाओं का प्रदर्शन किया। आयोजन के माध्यम से योग की शांति, अनुशासन और उत्कृष्टता की भावना को नए आयाम मिले। आयोजन को लेकर प्रतिभागियों, आयोजकों और स्थानीय नागरिकों में भारी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता में कोरबा की योग प्रशिक्षिका सीमा शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिले का नाम रोशन किया। उन्होंने फॉरवर्ड बेंडिंग कैटेगरी में पहला स्थान तथा परंपरागत आसन श्रेणी में दूसरा स्थान प्राप्त किया। उनके इस शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें आगामी राष्ट्रीय योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप के लिए चयनित किया गया है। सीमा शर्मा सामत्वम् योगपीठ की संस्थापक हैं और पिछले कई वर्षों से कोरबा में योग के प्रचार-प्रसार और प्रशिक्षण में सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। यह लगातार दूसरा अवसर है जब वह राष्ट्रीय स्तर पर कोरबा का प्रतिनिधित्व करेंगी, जो जिले के लिए गौरव का विषय है। उनकी इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि कोरबा न केवल औद्योगिक रूप से, बल्कि योग जैसे प्राचीन भारतीय ज्ञान की विधा में भी प्रदेश और देश स्तर पर अपनी मजबूत पहचान बना रहा है।