चुनाव तक अलग रहो…शादी के 33 साल बाद बसपा उम्मीदवार ने अपनी MLA पत्नी से क… – भारत संपर्क

0
चुनाव तक अलग रहो…शादी के 33 साल बाद बसपा उम्मीदवार ने अपनी MLA पत्नी से क… – भारत संपर्क

कंकर और अनुभा मुंजारे
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मध्य प्रदेश के बालाघाट से एक अजीबोगरीब खबर सामने आई है. यहां एक बसपा उम्मीदवार ने अपनी विधायक पत्नी को अलग रहने के लिए कह दिया है. 33 साल पहले इन दोनों की शादी हुई थी. दरअसल, बालाघाट लोकसभा सीट की सियासी लड़ाई एक परिवार के घर तक आ पहुंची है. यही कारण है कि बसपा प्रत्यासी ने अपनी विधायक पत्नी को अलग होने को कह दिया.
बता दें कि कंकर मुंजारे और अनुभा मुंजारे दोनों पति पत्नी हैं. दोनों अलग-अलग दलों से ताल्लुक रखते हैं. कंकर बसपा से हैं तो अनुभा कांग्रेस से. बसपा प्रत्याशी कंकर ने अपनी कांग्रेस विधायक पत्नी को 19 अप्रैल तक अलग रहने के लिए कहा है. दरअसल, दोनों के बीच इस सेपरेशन के पीछे की राजनीतिक लड़ाई और अलग-अलग विचारधारा है.
अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक घर में नहीं रह सकते
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बालाघाट की विधायक और बसपा उम्मीदवार कंकर की पत्नी अनुभा ने कहा कि उनके पति कंकर ने उन्हें अलग रहने के लिए कहा है, इसके पीछे की वजह दोनों के बीच विचारधाराओं में अंतर है. वहीं, उनके पति कंकर का कहना है अलग-अलग विचारधारा वाले दो लोग एक घर में नहीं रह सकते इसलिए मैंने अपनी पत्नी से कहा है कि वह 19 अप्रैल तक अलग रहें या मैं घर छोड़ दूंगा. वहीं, कंकर ने आगे कहा कि अगर वे एक छत के नीचे रहेंगे, तो लोगों को लगेगा कि आपस में कुछ ‘मैच फिक्सिंग’ है.
ये भी पढ़ें

हमारी शादी को हो गए 33 साल
अनुभा ने कहा, हमारी शादी को 33 साल हो गए हैं और हम अपने बेटे के साथ खुशी से रह रहे हैं. ऐसे कई परिवार हैं, जो अलग-अलग राजनीतिक विचारधाराओं के बावजूद एक साथ रहते हैं. ग्वालियर के सिंधिया घराने को देखें. अनुभा ने कहा कि वह बालाघाट लोकसभा सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार सम्राट सरस्वार को पूरा समर्थन देंगी, लेकिन उन्होंने कहा कि वह प्रचार के दौरान अपने पति के बारे में कुछ गलत नहीं बोलेंगी. अनुभा ने कहा कि बालाघाट में भाजपा को हर हाल में हराना होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

सुशासन तिहार से योजनाओं का सीधा लाभ, जनता के चेहरे पर मुस्कान – भारत संपर्क न्यूज़ …| आखिरी ओवर में फिर हारी राजस्थान रॉयल्स, जानिए आवेश खान की एक-एक गेंद पर कैस… – भारत संपर्क| सैफ की जिंदगी में उनकी…करीना ने जब पति की एक्स वाइफ पर कह दी ऐसी बात, खुद को… – भारत संपर्क| NEET UG 2025 Admit Card: NTA ने बताया कब आएगा एडमिट कार्ड, जान लें ये जरूरी…| पंधी में लगा निशुल्क आयुर्वेद चिकित्सा शिविर, 144 मरीजों ने…- भारत संपर्क