निरोगी जीवन जीने के लिए स्टेमसेल पद्धति एक आधुनिक विज्ञान…- भारत संपर्क

0

निरोगी जीवन जीने के लिए स्टेमसेल पद्धति एक आधुनिक विज्ञान डायबिटीज, हार्ट अटैक, किडनी जैसे 200 बीमारियो का इलाज संभव

कोरबा। आज के समय मे हम न चाहते हुये भी भयंकर बिमारियो से बीमार हो रहे हैं,और इस प्रकार के बिमारियो से बचने का हमारे पास आज कोई विकल्प नही है। लोग अपने लाखो रुपये लगाने के बाद भी इन भयंकर बिमारियो से अपने जीवन को नहीं बचा पा रहे है। आज हम आपसे आधुनिक विज्ञान यानि प्लांट स्टेमसेल पद्धति से हल किया जा सकता है यह बात नई दिल्ली से आए हुए डॉक्टर विकास कोहली ने कही, उन्होने यह भी कहा कि हमारा शरीर मूलभूत कोशिकाओं से बना है और हमारे शरीर की जड़ यही कोशिकाएं ही होती है, इन कोशिकाओं से ऊतक बनते हैं, इन ऊतक से शरीर के अंग बनते है, जितनी स्वस्थ हमारी कोशिका होगी उतना ही स्वस्थ हमारे शरीर के अंग होंगे। आज प्लांट स्टेमसेल’ का उपयोग करके हम मानव शरीर को कई भयंकर बीमारियो से बचा सकते हैं। इन बीमारियों का इलाज संभव हो सकता है। डायबिटीज, हार्ट अटैक, वीपी, किडनी जैसे बीमारियो से मात्र तीन माह से काफी हद तक फायदा मिल जायेगा। आज के इस प्रेस कॉन्फ्रेंस मे मौजूद डा. विकास कोहली (डायटिशियन व डाक्टर इन अल्टरनेटिव मेडिसीन) जो विशेषकर नई दिल्ली से और देश के जाने माने हेल्थ मोटिवेशनल कोच मो. इमरान खान जिन्होंने इस प्रोग्राम को कोरबा में कराया। इस प्रेस वार्ता में मो. रहिस (हेल्थ कोच), मंदिरा कुजुर, रेवती मैत्री, निरंजन यादव, प्रेम लाल साहू, सत्यदेव रजवाड़े आदि लोग मौजूद रहे। प्लांट स्टेम सेल की अधिक जानकारी के लिए आप 7617388883 पर सम्पर्क कर सकते है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…| SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क| दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश के आसार, UP-बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट,…