RBI का फैसला और IT स्टॉक्स के दम पर शेयर बाजार में तेजी, नया…- भारत संपर्क
आरबीआई के फैसले के बाद शेयर बाजार में तूफानी तेजी दिख रही है, BSE का सेंसेक्स नया रिकॉर्ड बनाने के करीब कारोबार रहा है. सेंसेक्स में करीब 1300 अंकों से ज्यादा की तेजी देखी जा रही है. वहीं निफ्टी में 180 अंकों से ज्यादा का उछाल आ गया है. जिसकी वजह से निफ्टी 23000 अंकों के पार चला गया है. जबकि 11 बजकर 58 मिनट पर सेंसेक्स 76387.80 पर कारोबार कर रहा है. RBI का फैसला आने के बाद सेंसेक्स में आई तेजी से शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाने के करीब है. सेंसेक्स का ऑल टाइम हाई फ़िलहाल 76,536.29 है. दरअसल, RBI ने अपनी MPC मीटिंग में महंगाई को कम करने पर फोकस बनाए हुए है. जिस कारण RBI ने आठवीं बार रेपो रेट को न बढ़ाने का फैसला किया है, जिसका असर शेयर बाजार पर दिखना शुरू हो गया है.
आरबीआई ने भले ही लगातार 8वीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया हो, लेकिन वित्त वर्ष 2025 के जीडीपी ग्रोथ रेट के अनुमान में इजाफा करते हुए 7.2 फीसदी का कर दिया है. इससे पहले वित्त वर्ष 2025 के लिए आरबीआई ने जीडीपी ग्रोथ रेट का अनुमान 7 फीसदी रखा था. जानकारों की मानें तो आरबीआई के फैसले से शेयर बाजार में आने वाले दिनों में और तेजी देखने को मिल सकती है.
शेयर बाजार ने पकड़ी रफ्तार
आरबीआई एमपीसी के फैसले के बाद शेयर बाजार ने रफ्तार पकड़ ली है. बांबे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स दोपहर 12 बजे 1300 अंकों की तेजी के साथ 76387.80 अंकों पर कारोबार कर रहा है. वैसे बाजार शुक्रवार को करीब 100 अंकों की गिरावट के साथ ओपन हुआ था. दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी 183.45 से ज्यादा अंकों की तेजी के साथ कारोबार करता हुआ दिखाई दिया. कारोबारी सत्र के दौरान निफ्टी 23,004.85 अंकों के साथ हाई पर पहुंचा.
ये भी पढ़ें
किन शेयरों में तेजी
अगर बात तेजी वाले शेयरों की करें तो विप्रो के शेयरों में करीब 4 फीसदी की तेजी देखने को मिल रही है. एलटीआईएम का शेयर 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. टेक महिंद्रा के शेयर में भी 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है. ओएनजीसी और अडानी पोर्ट एंड एसईजेड के शेयर में डेढ़ फीसदी से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है. बीएसई पर इंफोसिस, रिलायंस और टीसीएस के शेयर भी हरे निशान पर है.
इन शेयरों में गिरावट
एनएसई पर एसबीआई लाइफ, आयशर मोटर्स, इंडसइंड बैंक, एलएंडटी और हिंदुस्तान लीवर के शेयर में एक फीसदी से कम की गिरावट देखी जा रही है. बीएसई पर कोटक महिंद्रा बैंक, पॉवर ग्रिड, आईटीसी भारती एयरटेल और एसबीआई के शेयर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. जानकारों की मानें तो लगातार तीसरे दिन शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ है. 4 जून को सभी शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली थी. उसके बाद दो दिनों में कई बड़ी कंपनियों के शेयर रिकवरी मोड में दिखाई दिए है.