जून में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, नोट कर लें तारीख…- भारत संपर्क

0
जून में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, नोट कर लें तारीख…- भारत संपर्क
जून में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, नोट कर लें तारीख

जून में लगातार 3 दिन बंद रहेंगे शेयर बाजार, नोट कर लें तारीख

अगर आप भी शेयर बाजार से कमाई करते हैं तो ये खबर आपके काम की साबित है. कल से जून महीने की शुरुआत हो रही है. जून में शेयर बाजार से कमाई करने वालों के लिए बड़ी खबर है. ऐसा इसलिए क्योंकि अगले महीने शेयर बाजार में लगातार तीन दिन तक कारोबार नहीं होगा. यानी निवेशक लगातार तीन दिनों तक एक भी शेयर ना तो खरीद पाएंगे और ना ही बेच पाएंगे.

बीएसई की वेबसाइट पर मौजूद स्टॉक मार्केट हॉलीडे 2024 लिस्ट के अनुसार, भारतीय स्टॉक मार्केट में कल और परसों तो छुट्टी है कि इसके अलावा तीन दिन लगातार भी शेयर बाजार बंद रहने वाला है.

3 दिन लगातार नहीं होगी कमाई

17 जून 2024 को बकरीद के मौके पर मार्केट बंद है. इस दिन बाजार में कारोबार नहीं होगा इसलिए निवेशक पहले से ही शेयर खरीदने और बेचने की प्लानिंग कर लें. 17 जून सोमवार है. 17 से शुरू हो रहे हफ्ते में बाजार में 5 की जगह सिर्फ 4 ही दिन ही ट्रेडिंग होगी. 17 जून से पहले, 15 जून और 16 जून को शनिवार और रविवार है और हर हफ्ते की तरह इस शनिवार, रविवार को भी बाजार बंद होगा. इस तरह मार्केट की लगातार तीन छुट्टियां हो गई.

बंद रहेंगे ये सेगमेंट

साल 2024 में स्टॉक मार्केट में छुट्टियों की लिस्ट के अनुसार, 17 जून को बकरी ईद के मौके पर कमोडिटी डेरिवेटिव और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में सुबह की ट्रेडिंग यानी सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की ट्रेडिंग बंद होगी. लेकिन, MCX पर शाम के सेशन के लिए ट्रेडिंग खुली रहेंगी. शाम को 5 बजे से कमोडिटी डेरिवेटिव सेगमेंट और इलेक्ट्रॉनिक गोल्ड रिसीट (EGR) सेगमेंट में ट्रेडिंग चालू रहेगा.

अब आने वाले महीनों की बात करें, तो 2024 में साप्ताहिक छुट्टियों के अलावा जुलाई, अगस्त और अक्टूबर में 1-1 दिन के लिए शेयर बाजार बंद रहेंगे. इसके अलावा नवंबर महीने में 2 दिन के लिए बाजार बंद होगा. जबकि, दिसंबर महीने में 1 दिन के लिए बाजार बंद होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

एमएस धोनी को पिता मानता है 22 साल का ये खिलाड़ी, IPL 2025 के बीच किया खुलास… – भारत संपर्क| संत रविदास चर्मशिल्प योजना : सरकारी सहायता से भुलऊ की नई उड़ान – भारत संपर्क न्यूज़ …| गर्मी में बनाएं गोंद कतीरा की ये 4 टेस्टी ड्रिंक, हेल्थ भी रहेगी दुरुस्त| Khatron Ke Khiladi 15: खतरों से खेलेंगी दिशा पाटनी की बहन खुशबू, रोहित शेट्टी के… – भारत संपर्क| *big breaking:-जंगल में मिले हड्डी के टुकड़ों से खुली लापता युवक के जघन्य…- भारत संपर्क