कबाड़ी के कब्जे से चोरी के सामान की जब्ती, आरोपी गिरफ्तार — भारत संपर्क

दिनांक: 22 जनवरी 2025
बिलासपुर जिले के थाना चकरभाठा पुलिस ने चोरी के पुराने वाहन के स्पेयर पार्ट्स की जब्ती की है। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम परसदा स्थित कबाड़ी की दुकान पर चोरी का सामान मौजूद है। सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए बबलू उर्फ जसमुद्दीन खान (45) निवासी भारतीय नगर, बिलासपुर के कबाड़ दुकान पर छापा मारा और वहां से लगभग 550 किलोग्राम पुराने वाहन के स्पेयर पार्ट्स बरामद किए। इनकी अनुमानित कीमत ₹15,400 है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विधिवत कार्यवाही की है और अनावेदक के खिलाफ प्रतिबंधक कार्यवाही भी की जा रही है। इस कार्रवाई में ASI जीवन जायसवाल, प्रधान आरक्षक अमर चंद्रा और आरक्षक रामकुमार बघेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस ने इस मामले में जांच जारी रखते हुए आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कदम उठाए हैं।
Post Views: 16