गहने चुराए, फ्लैट के फर्श में दबाए, फिर ऊपर से रख दी वॉशिंग मशीन… चोरों क… – भारत संपर्क

MP Police (फाइल फोटो)
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शातिर चोरों ने चोरी की वारदातों से लोगों को दहशत में डाल दिया. शातिर चोर घर में घुसकर गहने और नगदी को साफ कर रफूचक्कर हो जाते थे. वह चोरी का माल अपने फ्लैट के फर्श में दबाकर रखते थे. चोरों ने हर्षवर्धन नगर में ज्वेलर के सूने घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया. वह घर में रखा 30 तोला सोना और 250 ग्राम चांदी चोरी कर ले गए.
पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि 17 मई को हर्षवर्धन इलाके में हुई चोरी की वारदात के खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस चोरों के सुराग में छानबीन कर रही थी. इलाके के करीब 250 सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए.
पुलिस को CCTV फुटेज में मिले सुराग
भोपाल पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना का सुराग मिला. उसमें नया बसेरा मल्टी निवासी अकर्म उर्फ शकील नजर आया. पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की. पहले उसने अपराध करने से मना किया. पुलिस ने जब सख्ती दिखाई तो उसने सब कुछ उगल डाला. वह गिरोह बनाकर चोरी की वारदातों को अंजाम दिया करता था.
फर्श को तोड़ उसमें दबा कर रखता था माल
अकरम ने चोरी की वारदातों को कुबूल किया और अपने साथियों के बारे में बताया. उसने बताया कि वह शोएब, जाहिद, आमिर और शाहरुख के बारे में बताया. पुलिस ने अकरम से चोरी के माल के बारे में पूछा. शातिर चोर माल को अपने फ्लैट में छुपा कर रखता था. उसने अपने फ्लैट के फर्श पर बिछे टाइल्स को हटाकर सारा माल उसमें दबा दिया था. किसी को शक न हो इसलिए उस टूटे फर्श पर प्लेट रख उसके ऊपर वॉशिंग मशीन रख दी. पुलिस ने मौके से सोने-चांदी के जेवर, कार, स्कूटी, बाइक समेत करीब 50 लाख रुपये का सामान बरामद किया है.