पत्थर पटका, लहूलुहान किया और छोड़ गए… 10वीं के छात्र की निर्मम हत्या से स… – भारत संपर्क

0
पत्थर पटका, लहूलुहान किया और छोड़ गए… 10वीं के छात्र की निर्मम हत्या से स… – भारत संपर्क

शिवपुरी में 10वीं के छात्र की हत्या
मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक स्कूली छात्र की निर्मम तरीके से हत्या की गई है. हत्यारों ने छात्र को उस वक्त मारा है जब वह स्कूल जा रहा था. छात्र घायल हालत में गांव के रास्ते पर पड़ा हुआ मिला है. घायल छात्र को गांववाले आनन-फानन में हॉस्पिटल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने पूरे मामले में एफआईआर दर्ज करने में शुरुआत में आनाकानी की जिसके बाद परिजनों ने हंगामा मचा दिया. भारी हंगामे के बाद पुलिस ने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज किया है.
जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के बड़ौदी के बड़े गांव का है. छात्र बसंत बिहार कालोनी शिवपुरी शहर के विद्यापीठ स्कूल में 10वीं कक्षा में पढ़ रहा है. मिलन सुबह 7 बजे स्कूल के लिए स्कूटी से निकला था. सुबह करीब 8 बजे सूचना मिली कि चात्र बड़ोदी के बड़े गांव के रास्ते में पड़ा हुआ है. जहां खेत के किनारे मिलन गंभीर घायल हालत में मिला. गांववालों ने जब छात्र को देखा तो उसे हॉस्पिटल लेकर पहुंचे.
हॉस्पिटल में डॉक्टर्स ने मिलन को चेक किया तो उसे मृत घोषित कर दिया. छात्र के परिजन पुलिस के पास पहुंचे और हत्या का मामला दर्ज करने को कहा. पुलिस ने आनाकानी की तो बच्चे के परिजन और समाज के लोगों ने बवाल काट दिया और घोड़ा चौराहा पहुंचकर चक्का जाम कर दिया. हंगामे के बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है. इसके बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
सीसीटीवी में दिखा छात्र
पुलिस ने बताया कि छात्र गांव के रास्ते में लगे एक सीसीटीवी में स्कूटी पर जाते हुए दिखाई दिया है. उसके पीछे एक अन्य छात्र बैठा हुआ है. लेकिन, छात्र जब सीसीटीवी के सामने से निकला तो दूसरा छात्र मुंह छिपाते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने ये भी बताया कि जहां पर घायल छात्र मिलन मिला है वहां पर एक लहूलुहान पत्थर भी मिला है. अंदेशा है कि उसी पत्थर को मिलन के ऊपर पटका गया है. पुलिस फिलहाल सभी पहलुओं पर जांच कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Salman Khan : 18 दिन तक जेल में थे सलमान खान, पिता सलीम के हलक से नहीं उतर रहा… – भारत संपर्क| World Heart Day: दिल की बीमारियों से कैसे बचें? किन चीजों को खाएं, एक्सपर्ट से…| *शारदीय नवरात्र के अवसर पर धूमधाम से मनाया जाएगा जशपुर गरबा महोत्सव, श्री…- भारत संपर्क| SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के हजारों पदों पर निकलने वाली है भर्ती, जानें क्या है…|  शहीद वीरनारायण कॉलेज जोबी में आयोजित विशेष साइबर जागरूकता कार्यक्रम – भारत संपर्क न्यूज़ …