पत्थरबाजी, आगजनी और 24 घायल… कैसे मुजफ्फरपुर के महावीरी झंडा जुलूस में…

0
पत्थरबाजी, आगजनी और 24 घायल… कैसे मुजफ्फरपुर के महावीरी झंडा जुलूस में…

बिहार के मुजफ्फरपुर में महावीरी झंडा जुलूस के दौरान दो समुदाय के बीच बवाल हो गया. एक समुदाय के लोगों ने जुलूस में शामिल लोगों पर पथराव कर दिया. पथराव में कई लोग घायल हो गए. वहीं थानेदार समेत कई पुलिसकर्मियों को भी पथराव के दौरान चोटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, राजेपुर थाना अंतर्गत मीनापुर में शाम को बांसघाट से महावीरी झंडा जुलूस निकाला जा रहा था. यात्रा में शामिल लोग आगे-आगे चल रहे थे, और पीछे पुलिसबल चल रहा था. इसी दौरान कुछ लोगों ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे जुलूस में भगदड़ मच गई.

जानकारी के मुताबिक, महावीरी झंडा जुलूस के दौरान कुछ लोगों ने घरों की छतों से पत्थर फेंकना शुरू कर दिया था. पथराव के दौरान मौके पर भगदड़ मच गई और लोग झंडा छोड़ इधर-उधर भागने लगे. इस घटना में पुलिसकर्मियों समेत दो दर्जन से अधिक लोग घायल हुए हैं. झड़प के बाद एक घर में आग लगा दी गई. वहीं घटना के बाद गांव में भारी तनाव है. स्थिति को सामान्य करने के लिए मौके पर कई थानों की पुलिस बुलाई गई है.

दो पक्षों में हुआ बवाल

घटना की सूचना मिलने पर डीएम-एसएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा. पुलिस ने तुरंत ही स्थिति पर काबू पा लिया. इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों के लोगों से बातचीत कर स्थिति को सामान्य किया. बीते साल भी महावीरी झंडा जुलूस को लेकर इसी रूट पर दो पक्षों में विवाद हुआ था. बांसघाट से निकलने वाला जुलूस मीनापुर होकर लखनसेन अखाड़ा तक जाता है. महावीरी झंडा जुलूस में रास्ते के कई गांव से लोग शामिल होते जाते हैं, जिससे जुलूस में लोगों की संख्या बढ़ जाती है. लोगों को नियंत्रित करने के लिए पुलिसबल को तैनात किया जाता है.

भारी पुलिस फोर्स तैनात

पुलिस ने दोनों पक्षों से बात कर मामले को सुलझाया और दोनों पक्षों से शांति बनाए रखने की अपील की है. वहीं विवाद किस वजह से हुआ ये अभी तक पता नहीं चल सका है. स्थिति को देखते हुए भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. एसपी सुशील कुमार ने बताया कि महावीरी झंडा जुलूस निकाला गया था. इसमें छत के ऊपर से उपद्रवियों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी थी. इसमें थाना प्रभारी को भी चोट लगी है. उनका प्राथमिक उपचार हुआ है. जुलूस के साथ में फोर्स थी, आसपास के थानों की पुलिस फोर्स और कई अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. स्थिति सामान्य है, इसमें जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*स्वास्थ्य सेवा में ऐतिहासिक पहल: कांसाबेल को मिला आधुनिक गोयल हॉस्पिटल,…- भारत संपर्क| चोरी की 2 लाख 40 हजार के 5 बाइक बरामद, साप्ताहिक बाजार से बाइक चोरी करने वाले गिरोह … – भारत संपर्क न्यूज़ …| Tara Sutaria Veer Pahariya: चौदहवीं का चांद वाइब्स… तारा सुतारिया ने वीर… – भारत संपर्क| स्वच्छता में मिली सफलता के बाद और सख्त हुआ सफाई विभाग,…- भारत संपर्क| भारत-इंग्लैंड सीरीज में नहीं मिला 1 मौका, अब सीधा बना उपकप्तान, ईशान किशन क… – भारत संपर्क