श्रीमार तिलाईडबरा में बनेगा स्टॉप डेम, रामपुर विधायक ने किया…- भारत संपर्क
श्रीमार तिलाईडबरा में बनेगा स्टॉप डेम, रामपुर विधायक ने किया भूमिपूजन
कोरबा। श्रीमार तिलाईडबरा के किसानों की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी होने जा रही है। गांव में जल्द ही स्टॉप डेम का निर्माण होगा। स्टॉप डेम बन जाने से किसानों को बड़ी राहत मिलेगी। विकास कार्य का भूमिपूजन रामपुर विधायक ने अपने कर कमलों से किया। ग्राम पंचायत डोगाआमा के आश्रित ग्राम श्रीमार तिलाईडबरा में स्टॉप डेम का रामपुर विधायक फूलसिंह राठिया ने विधिवत पूजा पाठ कर भूमिपूजन किया। इस दौरान श्री राठिया ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में विकास कार्य संपादित किए जा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग और जरूरत के अनुसार आगे भी विकास कार्यों को पूर्ण किया जाएगा। इस अवसर पर सरपंच गूलापी रामसाय राठिया, विधायक प्रतिनिधि अहमद हुसैन, छोटे खान, अस्थिर दास, बाबू सिंह, पूरन दास, रामायण सिंह, उपसरपंच गंगा राम मंझवार, टिकैत राम, जय लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।