वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क

0
वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क
वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत

राजधानी हनोई से आए थे पर्यटक. (सांकेतिक तस्वीर)

वियतनाम में शनिवार को पर्यटन स्थलों की सैर के दौरान अचानक आए तूफान के कारण पर्यटकों की एक नौका पलट गई, जिसमें 34 लोगों की मौत हो गई. खबरों के अनुसार, वंडर सी नाव 48 यात्रियों और चालक दल के पांच सदस्यों को लेकर प्रमुख पर्यटन स्थल हा लॉन्ग बे की यात्रा पर थी.

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, बचावकर्मियों ने 11 लोगों को बचा लिया और नाव पलटने वाली जगह से शवों को बरामद किया. रिपोर्ट के अनुसार, तेज हवाओं के कारण नाव पलट गई. बचाए गए लोगों में 14 साल का एक लड़का भी शामिल था, जिसे पलटी हुई नाव में फंसने के चार घंटे बाद बचा लिया गया.

राजधानी हनोई से आए थे पर्यटक

रिपोर्ट ने बताया कि अधिकतर यात्री देश की राजधानी हनोई से आए पर्यटक थे, जिनमें लगभग 20 बच्चे भी शामिल थे. एक तूफान भी इस क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, तूफान विफा के अगले हफ्ते वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र, जिसमें हा लॉन्ग बे का तट भी शामिल है, से टकराने की आशंका है.

11 लोगों को बचाया गया

रेस्क्यू टीम ने 11 लोगों को बचा लिया है. पहले कहा गया था कि 12 लोगों को बचाया गया है, लेकिन बाद में इस आंकड़े को संशोधित कर 11 कर दिया गया. कई मीडिया रिपोर्ट्स में 23 लोगों के लापता होने की भी खबरें हैं. सभी मृतकों की लाशें घटनास्थल से ही बरामद हुईं.

तूफान की चेतावनी जारी

बचे हुए लोगों में से एक 14 साल का लड़का भी शामिल है. उसे पलटी हुई नाव के भीतर फंसे रहने के चार घंटे बाद बचाया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, ज्यादातर पर्यटक राजधानी हनोई के रहने वाले थे. इसमें से करीब 20 बच्चे थे. वहीं वियतनाम के मौसम विभाग ने उष्णकटिबंधीय तूफान की चेतावनी भी जारी की है, जो लगातार क्षेत्र की ओर बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान विफा अगले हफ्ते हा लॉन्ग बे के तट सहित वियतनाम के उत्तरी क्षेत्र से टकराएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

खुला सीवर या गड्ढा दिखने पर कहां करें शिकायत? बारिश में कैसे टलेगा खतरा – भारत संपर्क| Video: लबूब डॉल को इंडियन वर्जन हुआ वायरल, साड़ी-जूलरी पहनाकर बना दी देसी दुल्हन| *बगैर डाॅक्टर पर्ची के नशीला दवाई बेचते पाये जाने पर मेडिकल दुकान संचालकों…- भारत संपर्क| वियतनाम में तूफान का कहर, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, 34 लोगों की मौत – भारत संपर्क| तेरे दादा की सड़क है… बाइक हटाने पर शुरू हुआ विवाद, दबंगों ने घर में घुसक… – भारत संपर्क