‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क

0
‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क
'फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं...'सलमान से मिले कथावाचक अनिरुद्धाचार्य, वायरल हुआ ये वीडियो

सलमान खान और अनिरुद्धाचार्य

सलमान खान का रिएलिटी शो बिग बॉस 18 शनिवार 6 अक्टूबर से शुरू हो गया है. इस बार इस शो में काफी कुछ नया है. सीजन 18 में मेकर्स ने घर में 18 कंटेस्टेंट्स की एंट्री कराई है. इस शो में मशहूर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य भी पहुंचे और सलमान खान को गीता भेंट की. हालांकि अनिरुद्धाचार्य कंटेस्टेंट के तौर पर नहीं पहुंचे थे. अब जैसे ही सलमान के साथ अनिरुद्धाचार्य की तस्वीर सामने आई है, वैसे ही सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो में कथावाचक अनिरुद्धाचार्य बॉलीवुड के सितारों पर जमकर बरसते दिखाई दे रहे हैं. इसके अलावा वो इशारों-इशारों में सलमान खान के खिलाफ भी बातें करते हैं. उनका वीडियो सामने आने पर अब लोग अनिरुद्धाचार्य को भी ट्रोल करते दिखाई दे रहे हैं. राघवेंद्र सिंह नाम के एक यूजर ने कमेंट किया, “कथनी और करनी में ज़मीन आसमान का अंतर है.”

ये भी पढ़ें:

बेबी जॉन में सलमान के कैमियो के लिए एटली ने उठाया ऐसा कदम, सिनेमाघरों में आएगी कुछ मिनटों की तबाही

सलमान खान ने कैमियो शूट के लिए रोहित शेट्टी को दिया एक दिन, इन 2 लोगों की वजह से हुई सिंघम अगेन में एंट्री

अनिरुद्धाचार्य का ये वीडियो वायरल

कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें वो कहते हैं, “पिक्चर बनाने वालों को गरीबों का इतनी ही चिंता थी तो इनसे पूछो, मूर्खों से कि इन्होंने कितनी यूनिवर्सिटियां बना दीं गरीबों के लिए? कितने कॉलेज खुलवा दिए गरीबों के लिए? कितना अन्य क्षेत्र खुलवा दिया गरीबों के लिए? ये तो फुटपाथ पर सोने वालों के ऊपर गाड़ी और चढ़ा देते हैं. और ये उपदेश करेंगे कि शंकर जी पर दूध मत चढ़ाना. इनका उपदेश आप लोग ही सुनते रहो बस.”

हिट एंड रन केस का ज़िक्र!

अनिरुद्धाचार्य इशारों में सलमान के हिट एंड रन केस के बारे में बात कर रहे थे. दरअसल साल 2002 में सलमान खान की गाड़ी फुटपाथ पर सो रहे लोगों पर चढ़ गई थी. इस मामले में सलमान खान को गिरफ्तार भी किया गया था. सेशंस कोर्ट ने सलमान को सजा सुनाई थी, लेकिन हाई कोर्ट ने सलमान को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

उज्जैन: खौफ में गई जान! पीछे कुत्ते को भागता देख दौड़ी मासूम… उल्टी, बेहो… – भारत संपर्क| जल जगार महा उत्सव में जल सभा – भारत संपर्क न्यूज़ …| Raigarh Newsः 9 को नटवर स्कूल मैदान में भव्य खड्ग धारिणी गरबा महोत्सव 2024 का आयोजन – भारत संपर्क न्यूज़ …| *Breaking jashpur:- नहर की जमीन पर पेट्रोल पंप और घर निर्माण! जांच में 10…- भारत संपर्क| ‘फुटपाथ पर सोने वालों पर गाड़ी चढ़ा देते हैं…’सलमान से मिले कथावाचक… – भारत संपर्क