सूर्यग्रहण देखने के लिए अमेरिका के कैदियों की अजीब मांग, जेल रूल में बदलाव कराने… – भारत संपर्क

0
सूर्यग्रहण देखने के लिए अमेरिका के कैदियों की अजीब मांग, जेल रूल में बदलाव कराने… – भारत संपर्क
सूर्यग्रहण देखने के लिए अमेरिका के कैदियों की अजीब मांग, जेल रूल में बदलाव कराने पहुंचे कोर्ट

सबसे लंबा सूर्य ग्रहण इस बार अमेरिका में देखा जाएगा.

सोमवार 8 अप्रेल को 2024 का पहला सूर्यग्रहण लगने जा रहा है. ये सूर्यग्रहण चैत्र नवरात्र शुरु होने से एक दिन पहले लग रहा है, भारत के साथ-साथ पूरी दुनिया में इसके लिए उत्साह देखने मिल रहा है. अमेरिका में सूर्य ग्रहण करीब 4 मिनट तक दिखाई देगा, जिसको लेकर स्कूल के बच्चों, वर्कर्स यहां तक की जेल कैदियों में भी उत्साह है. न्यूयॉर्क जेल के कैदियों ने 8 अप्रेल को लगने वाले सू्र्य ग्रहण को देखने के लिए जेल से सुविधा की मांग की है. सूर्यग्रहण देखने की मांग को लेकर कैदियों ने कोर्ट में केस भी दायर किया है. बता दे अमेरिका के लोग 13 अलग-अलग राज्यों में 8 अप्रेल को आसमान में अंधेरा होते हुए देखेंगे, ग्रहण लगभग 4 मिनट चक चलेगा. इस बार के बाद अमेरिका में ऐसा सूर्य ग्रहण 2044 में ही देखने मिल पाएगा. इसलिए देश के लोगों में इसको देखने की खासा दिलचस्पी दिखाई दे रही है.

“सूर्य ग्रहण देखना धार्मिक अधिकार है”

कोर्ट में लॉसूट दायर करने के बाद कैदियों ने तर्क दिया कि सूर्य ग्रहण देखना उनका धार्मिक अधिकार है. इसमे दिलचस्प बात यह है कि एक से अधिक धर्मों के कैदियों ने धार्मिक आधार पर ये अनुरोध किया है. कैदियों ने स्टेट करेक्शन डिपार्टमेंट के मार्च में लाए गए नए कानून के खिलाफ लॉसूट दायर किया है. जिसमें दोपहर 2:00 बजे से शाम 5 बजे तक कैदियों के बैरक से बाहर जाने में पाबंदी है. इस कानून के तहत आपात स्थिति को छोड़कर इस समय के दौरान कैदी आवास इकाइयों में ही रहेंगे. सोमवार को सूर्यग्रहण अमेरिका के वक्त के मुताबिक 2:15 मिनट पर लगेगा.

ये भी पढ़ें

बैरक की खिड़की से देखें सूर्यग्रहण

बता दें सूर्य ग्रहण एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना है, जिसका कई लोगों के लिए धार्मिक महत्व है. इसको देखने की मांग को लेकर छह कैदियों ने वुडबोर्न सुधार सुविधा में मुकदमा दायर किया है. जेल के कमिशनर ने एक लॉकडाउन मेमो जारी कर लिखा है, जिसमें लिखा है 2 बजे से शाम 5 बजे तक सभी कैदी अपने बैरक में रहेंगे. हालांकि, वे इस पल को अपनी खिड़की से देख सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

‘दवा खिलाकर गर्भ में पल रहे बच्चे को मारा…’ अब महिला की मिली लाश; मथुरा म… – भारत संपर्क| बिहार: पटना में RJD नेता की हत्या, बाइक सवार अपराधियों ने 6 गोलियां मारीं| एकतरफा प्यार में युवक ने युवती को पेट्रोल उड़ेलकर आग लगाई,…- भारत संपर्क| DSSSB PRT Vacancy 2025: प्राइमरी शिक्षक के 1180 पदों पर निकली भर्तियां, 17…| सूर्यकुमार यादव छोड़िए, UAE के कप्तान ने भी पाकिस्तान को दिया बड़ा पैगाम, ट… – भारत संपर्क