अजब MP की गजब पुलिस! कस्टडी से भागा कैदी तो पहुंची बागेश्वर धाम, धीरेंद्र क… – भारत संपर्क
पंडित धीरेंद्र शास्त्री
मध्य प्रदेश पुलिस भी अब भगवान भरोसे हो गई है. चौंकिए नहीं, मध्य प्रदेश में कटनी जिल की पुलिस ने कस्टडी से भागे एक कैदी का पता लगाने के लिए बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दरबार में पहुंच गई है. पुलिस की ओर से इस संबंध में अर्जी भी लगाई गई है. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इस वायरल वीडियो पर खूब कमेंट भी कर रहे हैं. वायरल वीडियो 8 जनवरी का है. उस समय बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने कटनी जिले में दरबार लगाया था.
बता दें कि बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के दरबार में लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए अर्जी लगाने के लिए आते हैं. कहा जाता है कि इनमें से ज्यादातर की अर्जी स्वीकार भी होती है और उनकी समस्या का समाधान भी होता है. यहां अर्जी लगाने वालों में ज्यादातर वो लोग होते हैं जो प्रशासन और पुलिस की सीढ़ियां चढ़कर थक चुके होते हें. हालांकि इस वायरल वीडियो में खुद पुलिस ही बाबा के दरबार में अर्जी लगाती नजर आ रही है. कटनी पुलिस बाबा के दरबार में कस्टडी से भागे एक कैदी के लिए अर्जी लगा रही है.
दरबार में पुलिस ने भी लगाई अर्जी
जानकारी के मुताबिक 8 जनवरी को कटनी के दरबार में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर लोगों की समस्याएं सुन रहे थे और उनका समाधान बता रहे थे. इसी दौरान मध्य प्रदेश पुलिस की वर्दी में एक महिला सिपाही स्टेज पर पहुंची और हाथ जोड़ कर गुहार करने लगी. उसने बताया कि पुलिस की कस्टडी से एक महिला कैदी भाग गई है. इस महिला सिपाही की अर्जी सुनकर पंडित धीरेंद्र शास्त्री खिलखिलाकर हंस पड़े.
पुलिस ने घोषित किया 10 हजार का इनाम
इसके बाद वहां मौजूद एक अन्य महिला इंस्पेक्टर ने उन्हें बताया कि एक महिला को गांजा तस्करी के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस उसे मेडिकल कराने के लिए अस्पताल ले गई थी, लेकिन यहीं से वह महिला भाग निकली. पुलिस ने अपने स्तर पर इस महिला की कैदी की खूब तलाश की, उसके खिलाफ 10 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया. बावजूद इसके जब महिला कैदी के बारे में कोई खबर नहीं मिली तो पुलिस बागेश्वर धाम सरकार के दरबार में हाजिरी लगाने पहुंच गई.