शराबियों को पकड़ने का अजब तरीका! सड़क पर चूना से पुलिस ने बनाई लाइन, फिर यु… – भारत संपर्क

0
शराबियों को पकड़ने का अजब तरीका! सड़क पर चूना से पुलिस ने बनाई लाइन, फिर यु… – भारत संपर्क

रतलाम में पुलिस की अनोखी चेकिंग
मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में पुलिस का एक अनोखा अंदाज देखने को मिल रहा है. पुलिस अब नशेड़ियों को चेक करने के लिए ब्रीथ एनालाइजर का इस्तेमाल नहीं कर रही है बल्कि पुलिस ने एक नया और खास रास्ता निकाला है. पुलिस बीच सड़क पर बनी चूने की लाइनों पर चलने के लिए लोगों से कहती हुई दिखाई दी है. अगर कोई लड़खड़ाया तो उस पर पुलिस ने कार्रवाई भी की है.
रतलाम पुलिस के अनूठे अंदाज का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. पुलिस ने बताया कि जिले में शराब पीकर वाहन चलाने की वजह से बढ़ते सड़क हादसे पर रोक लगाने के लिए इस नए तरीके को ईजाद किया है. जिले में पिछले कुछ महीनों से लगातार सड़क दुर्घटनाओं के मामलों में इजाफा हो रहा है. इसी वजह से पुलिस वाहन चेकिंग के दौरान जिन लोगों पर शक हुआ कि वह नशे में हैं उन्हें रोककर सड़क पर बनी चूने की सीधी लाइनों पर चलाया गया.
पुलिस का मानना है कि सीधी लाइन पर अगर शख्स सीधा चल पा रहा है तो इसका मतलब है कि वह वाहन भी ठीक से चला सकता है. अगर वह सीधी लाइन पर ठीक से नहीं चल पा रहा है तो इसका मतलब है कि ज्यादा नशे में हैं और वाहन भी ठीक से नहीं चलाने की हालत में है. पुलिस ने ऐसे लोगों को रोककर उकने खिलाफ कार्रवाई भी की है. वहीं लोगों को नशे में वाहन नहीं चलाने की सलाह भी दी गई है.
लोग बनाते रहे वीडियो
पुलिस के इस अलग-थलग अंदाज की चेकिंग को देखकर लोग भी काफी अचरज में पड़ गए. उन्हें पहले तो समझ ही नहीं आया कि आखिर ये किस तरह की चेकिंग चल रही है. हालांकि पुलिस की इस नई पहले का स्थानीय लोगों ने स्वागत किया है और पुलिस की तारीफ हुई है. हालांकि कुछ लोग यह भी कह रहे हैं कि पुलिस के पास ब्रीथ एनालाइजर नहीं थे इसलिए पुलिस ने इस जुगाड़ से शराबियों की जांच की. खैर जो भी हो पुलिस के यह तरीका सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*जशपुर की बेटी सरस्वती सोरेन ने छुआ सुरों का आकाश, मुख्यमंत्री विष्णुदेव…- भारत संपर्क| Bihar DElEd Exam 2025: बिहार डीएलएड का एडमिट कार्ड जारी, 23 अगस्त से शुरू होगी…| SSMB29: महेश बाबू-प्रियंका चोपड़ा की 1000 करोड़ी फिल्म से जुड़ा हॉलीवुड कनेक्शन!… – भारत संपर्क| LDA ने घर तो बनाया, लेकिन बाहर 3 कब्र… दहशत में परिवार अब रेंट पर रह रहा,… – भारत संपर्क| दिल्ली में अगले 5 दिन बारिश के आसार, UP-बिहार से लेकर बंगाल तक अलर्ट,…