पत्नी का गला घोंटा, फिर काट ली अपने हाथ की नस, सुसाइड नोट में लिखा बहुत परे… – भारत संपर्क

0
पत्नी का गला घोंटा, फिर काट ली अपने हाथ की नस, सुसाइड नोट में लिखा बहुत परे… – भारत संपर्क

पत्नी का गला घोटने के बाद पति ने हाथ की नस काटकर की आत्महत्या
मध्य प्रदेश के उज्जैन में पत्नी को मारने के बाद युवक ने खुद भी हाथ की नस काटकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस का कहना है मृतकों के घर से एक सुसाइड लेटर मिला है, जिसमें युवक ने लिखा है कि उसकी पत्नी ने जीना दुषवार किया हुआ है.
घटना बड़नगर के नयापुरा की है. पुलिस के मुताबिक, अमित आचार्च ने करीब 8 साल पहले शिखा राठौर से लव मैरिज की थी. दोनों को एक 7 साल का बेटा भी है. मंगलवार सुबह लगभग साढ़े नौ बजे दोनों के शव घर में पड़े मिलने की सूचना मिली. इसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई.
पुलिस को मिले दोनों शव
वहां जाकर पुलिस ने देखा कि शिखा का शव पलंग पर पड़ा था. इस दौरान शिखा के गले पर दबाने के निशान मिले. जबकि अमित का खून से लथपथ शव बाथरूम में मिला. उसके हाथ पर चाकू से कट लगे थे.मामले की जानकारी मिलने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंच गई. फिलहाल दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें

मिला सुसाइड नोट
पुलिस का कहना है कि घटनास्थल पर पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है. इस सुसाइड नोट में लिखा है कि ‘मेरी पत्नी शिखा आचार्य ने मेरा और मेरे परिवार का जीना हराम कर दिया है. घर में आए दिन लड़ाई होती है, जिससे मैं मानसिक रूप से प्रताड़ित हूं. कई बार मैने और मेरी मां ने पुलिस में शिकायत की लेकिन कोई मदद नहीं मिली. अब मैं बहुत परेशान हो गया हूं. इसलिए पत्नी को मारकर आत्महत्या कर रहा हूं’. वहीं, पुलिस की टीम मामले की जांच में जुटी है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर कोनपारा तालाब दलटोली डेम मरम्मत…- भारत संपर्क| बाबर को मिली एशिया कप टीम में जगह, इंडिया में खेले अंशुमान रथ भी शामिल – भारत संपर्क| नॉर्थ कोरिया की चेतावनी- तनाव न बढ़ाओ, वरना मुश्किल होगी, साउथ कोरिया पर फायरिंग का… – भारत संपर्क| OMG! मछुआरों के हाथ लगी अजीबोगरीब शॉर्क, ऑरेंज स्किन,सफेद आंखें देख वैज्ञानिकों ने भी…| Conjuring Last Rites: मुझे माफ करना… कंजूरिंग डायरेक्टर ने सेट पर देखी कभी ना… – भारत संपर्क