आवारा कुत्ते ने लड़के पर किया अटैक, तमाशबीन बनकर देखते रहे लोग, दुखी कर देगा ये VIDEO…


कुत्ते के हमले का शिकार हुआ 15 साल का बच्चा (फोटो: Pixabay/Twitter/@gharkekalesh)
कुत्तों को भले ही दुनिया का सबसे वफादार जानवर माना जाता है, लेकिन आवारा कुत्तों को कतई वफादार नहीं मान सकते, क्योंकि आए दिन उनके हमलों से जुड़ी घटनाएं सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और ऐसी घटनाएं पूरे देश में देखने-सुनने को मिल रही हैं. कई बार तो ये आवारा कुत्ते लोगों पर हमला कर उन्हें इतना लहूलुहान कर देते हैं कि उनकी मौत तक हो जाती है. फिलहाल एक आवारा कुत्ते के हमले से ही जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे देख कर लोग न सिर्फ हैरान हैं बल्कि गुस्से से भी भर गए हैं.
दरअसल, एक आवारा कुत्ते ने 15 साल के एक लड़के पर अटैक कर दिया और उसे बुरी तरह से नोचने लगा. इसमें हैरान करने वाली बात तो ये थी कि वहां लोग मौजूद थे, जो बच्चे की मदद कर सकते थे, लेकिन वो बस तमाशबीन बनकर देखते रहे. वीडियो में आप देख सकते हैं कि कुत्ते ने कैसे लड़के पर अटैक किया और उसे नोचने लगा, जबकि लोग उसकी मदद करने के बजाय तमाशा देख रहे थे. फिर जब वहां 2-3 और कुत्ते आ गए तो वो लोग भी अपने-अपने घरों में जाकर छिप गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई और देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. बताया जा रहा है कि ये दिल दहला देने वाली घटना गाजियाबाद की है.
ये भी पढ़ें
देखिए वीडियो
Stray Dog attacks on a Young 15y/o Boy in Ghaziabad UP
pic.twitter.com/So9NNWVFIj— Ghar Ke Kalesh (@gharkekalesh) April 9, 2024
कुत्ते के हमले के इस दिल दहला देने वाले वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @gharkekalesh नाम की आईडी से शेयर किया गया है. महज 44 सेकंड के इस वीडियो को अब तक हजारों बार देखा जा चुका है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
वीडियो देखने के बाद एक यूजर ने भड़कते हुए कमेंट किया है, ‘इस ऑरेंज शर्ट वाले को बच्चे की मदद करनी चाहिए थी. कम से कम उसे डंडा या पत्थर तो उठाना चाहिए था, ताकि कुत्ते को डराया जा सके’, तो कुछ यूजर्स कह रहे हैं कि ‘सड़कों पर आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. इनका कुछ तो करना पड़ेगा’.