ताइवान में 7. 2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके, इमारतें गिरीं, सुनामी का खतरा |… – भारत संपर्क

0
ताइवान में 7. 2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके, इमारतें गिरीं, सुनामी का खतरा |… – भारत संपर्क
ताइवान में 7. 2 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके, इमारतें गिरीं, सुनामी का खतरा

भूकंप को झटके. (फाइल फोटो)

ताइवान में आज (बुधवार) तड़के एक शक्तिशाली भूकंप आया, जिससे पूरा द्वीप हिल गया और इमारतें ढह गईं. जापान ने दक्षिणी द्वीप समूह ओकिनावा के लिए सुनामी की चेतावनी जारी की है. जापान मौसम विज्ञान एजेंसी ने भूकंप के बाद 3 मीटर (9.8 फीट) तक की सुनामी की भविष्यवाणी की है. लगभग आधे घंटे बाद, इसने कहा कि सुनामी की पहली लहर पहले से ही मियाको और येयामा द्वीपों के तटों पर आ गई थी.

ताइवान की भूकंप निगरानी एजेंसी ने तीव्रता 7.2 बताई, जबकि अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इसे 7.5 बताया. वहीं भूकंप से ताइवान के पूर्वी शहर हुलिएन में इमारतों की नींव हिल गई है. भूकंप का झटका राजधानी ताइपे में महसूस किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

गुरुद्वारे में चोरी करने वाले गिरोह को सिविल लाइन पुलिस ने…- भारत संपर्क| Viral: इस जुगाड़ से दो सेकंड के अंदर रौशन हो जाएगा पूरा कमरा, लाइट चली जाए तो भी कोई…| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 103 अमृत भारत स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन – भारत संपर्क न्यूज़ …| अवैध शराब के खिलाफ तखतपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई – 240 लीटर…- भारत संपर्क| LG ने लॉन्च किया Wi-Fi कनवर्टिबल रेफ्रीजिरेटर, कहीं से भी कर सकते हैं कंट्रोल – भारत संपर्क