महिला स्व सहायता समूहों का अटका भुगतान, आर्थिक संकट का करना…- भारत संपर्क

0

महिला स्व सहायता समूहों का अटका भुगतान, आर्थिक संकट का करना पड़ रहा सामना
एक एक समूह का 20 -22 हजार का होना है भुगतान

कोरबा। आकांक्षी जिला कोरबा को कुपोषणमुक्त बनाने की शासन की परिकल्पना को साकार करने की मंशा में महती भूमिका निभाने वाली तकरीबन 1800 महिला स्व सहायता समूह पिछले 5 माह से 6 करोड़ के लंबित भुगतान के लिए जिला कार्यालय महिला एवं बाल विकास विभाग का चक्कर काट रहे हैं। जिला खनिज संस्थान न्यास (डीएमएफटी ) द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के तहत करीब 1 लाख हितग्राहियों को डेढ़ साल तक गर्म भोजन, अंडा /केला वितरण कर उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर में अपेक्षित सुधार लाने वाली इन महिला स्व सहायता समूहों के 6 करोड़ के भुगतान के लिए जिम्मेदारों द्वारा संजीदगी नहीं दिखाई जा रही है। लंबित भुगतान एवं योजना के तहत कार्य बंद होने से आर्थिक संकट से जूझ रहीं समूहों की 18 हजार महिला सदस्यों के सब्र का बांध फूट रहा। लोकसभा चुनाव के परिणाम उपरांत आचार संहिता हटते ही उपेक्षित एवं शोषित महसूस कर रहीं स्व सहायता समूह की सदस्यों ने सीधे प्रदेश के मुखिया के समक्ष गुहार लगाने का मन बनाया है। कोरबा में वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं वित्तीय वर्ष 2023 -24 में 18 माह (डेढ़ साल ) तक तक डीएमएफ के माध्यम से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का संचालन किया गया। जिसके तहत तकरीबन 1800 महिला स्व सहायता समूहों ने जिले के सभी 10 परियोजनाओं के 2500 से अधिक आंगनबाड़ी के केंद्रों के तकरीबन 1 लाख से अधिक हितग्राहियों को गर्म पका भोजन एव विशेष पौष्टिक आहार प्रदान कर उनको उत्तम स्वास्थ्य प्रदान किया। विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त जानकारी एवं नाम न प्रकाशित करने की शर्त के तहत स्व सहायता समूहों से प्राप्त जानकारी अनुसार योजना के अंर्तगत 1 से 3 वर्ष के समस्त बच्चों को गर्म पका भोजन सप्ताह में अंडा / केला प्रदान किया । 3 से 6 वर्ष के मध्यम कुपोषित बच्चों को भी समान पोषण आहार से लाभान्वित किया गया। गर्भवती शिशुवती माताओं को भी गर्म पका भोजन से लाभान्वित कर उत्तम स्वास्थ्य प्रदान किया गया । लेकिन इसे विडंबना ही कहें कि जहां योजना दिसंबर 2023 के बाद से बंद है, वहीं उक्त योजना का संचालन कर्ज लेकर सुनिश्चित करने वाली महिला स्व सहायता समूहों के भुगतान के लिए जिला खनिज संस्थान न्यास से महज 6 करोड़ रुपए नहीं निकल रहे। जिम्मेदार भुगतानकर्ता अधिकारी समूहों को तमाम जांच एवं सत्यापन के प्रक्रियाओं की पेचीदगियों में उलझाए रखे हैं। जबकि नियमानुसार सही तरीके से हुए कार्य का वाजिब भुगतान होना चाहिए। समूहों ने बताया कि प्रत्येक समूहों में 10 सदस्य होते हैं,ऐसे में 1800 समूहों में तकरीबन 18 हजार सदस्य सीधे तौर पर इससे पर प्रभावित हो रहे। समूहों के अनुसार प्रत्येक समूहों का तकरीबन 20 से 22 हजार का भुगतान होना है। विश्वस्त सूत्रों की मानें तो 2022 -23 एवं 2023 -24 में तकरीबन 18 माह (डेढ़ साल तक )योजना का संचालन हुआ था। इसमें से महज 3 माह का ही समूहों को तकरीबन डेढ़ करोड़ का भुगतान किया गया। जबकि योजना के 15 माह (सवा साल )के संचालन के एवज में भुगतान होने वाली तकरीबन 6 करोड़ का भुगतान लंबित है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*अखिल भारतीय वनवासी कल्याण आश्रम के बैनर तले बगीचा में निकला भव्य…- भारत संपर्क| केन्द्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने आज छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में बस्तर पंडुम… – भारत संपर्क न्यूज़ …| MMMUT छात्राओं का कमाल, अमेजन देगा इतना स्टाइपेंड कि कई नौकरियां छूट जाएंगी पीछे| जयरामनगर में संगठनात्मक बैठक स्थापना दिवस को लेकर हुई चर्चा- भारत संपर्क| चेन्नई की बैटिंग के बीच सो गया CSK का खिलाड़ी, वायरल फोटो के बाद हुई जमकर ट… – भारत संपर्क