पिकनिक मनाने गए छात्र की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत — भारत संपर्क

0
पिकनिक मनाने गए छात्र की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

इन दिनों पिकनिक का मौसम है। लोग सपरिवार, यार दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने पिकनिक स्पॉट पर जा रहे हैं, लेकिन पिकनिक मनाने के दौरान अति उत्साह में उठाए गए कदम से खुशियां मातम में तब्दील हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बिलासपुर के तेलीपारा नंदू गैरेज के पास रहने वाले शुभम कश्यप के परिवार के साथ। शुभम कक्षा नौवीं का छात्र था। शनिवार को शुभम अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने कोरबा के देवपहरी गया था। यह सब लोग चट्टान के ऊपर खड़े होकर फोटो सेशन कर रहे थे। इसी दौरान चिकनाई होने की वजह से शुभम का पैर फिसल गया और शुभम ऊंचाई से सीधे नीचे गिर पड़ा। जब तक उसके परिजन भाग कर उस तक पहुंचते तब तक गंभीर चोट लगने से शुभम की मौत हो गई, जिसके शव को रविवार को बिलासपुर लाया गया। यहां पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की गई। शुभम का परिवार खुशी मनाने गया था लेकिन ऐसी चोट लेकर लौटा है जिसका दर्द जीवन भर रहेगा।


Post Views: 10


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

इंसाफ हमेशा मिलता है… 6 महीने बाद एजाज खान की वाइफ जेल से हुईं रिहा, ड्रग्स… – भारत संपर्क| दुनिया का सबसे बड़ा घुमक्कड़ी, जिसने बिना हवाई जहाज के नाप लिए 203 देश| प्लास्टिक प्रदूषण पर लगाम के प्रयास और अड़चनें – भारत संपर्क न्यूज़ …| *नवनिर्वाचित माटीकला बोर्ड के अध्यक्ष शंभूनाथ चक्रवर्ती का कुम्भकार समाज के…- भारत संपर्क| करीब 500 का स्ट्राइक रेट… वैभव सूर्यवंशी को जिंदगी भर याद रखेंगे ईशांत शर… – भारत संपर्क