पिकनिक मनाने गए छात्र की ऊंचाई से गिरकर हुई मौत — भारत संपर्क

यूनुस मेमन

इन दिनों पिकनिक का मौसम है। लोग सपरिवार, यार दोस्तों के साथ पिकनिक बनाने पिकनिक स्पॉट पर जा रहे हैं, लेकिन पिकनिक मनाने के दौरान अति उत्साह में उठाए गए कदम से खुशियां मातम में तब्दील हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ बिलासपुर के तेलीपारा नंदू गैरेज के पास रहने वाले शुभम कश्यप के परिवार के साथ। शुभम कक्षा नौवीं का छात्र था। शनिवार को शुभम अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने कोरबा के देवपहरी गया था। यह सब लोग चट्टान के ऊपर खड़े होकर फोटो सेशन कर रहे थे। इसी दौरान चिकनाई होने की वजह से शुभम का पैर फिसल गया और शुभम ऊंचाई से सीधे नीचे गिर पड़ा। जब तक उसके परिजन भाग कर उस तक पहुंचते तब तक गंभीर चोट लगने से शुभम की मौत हो गई, जिसके शव को रविवार को बिलासपुर लाया गया। यहां पोस्टमार्टम और अन्य कानूनी कार्रवाई की गई। शुभम का परिवार खुशी मनाने गया था लेकिन ऐसी चोट लेकर लौटा है जिसका दर्द जीवन भर रहेगा।

Post Views: 10