भारत माता आंग्ल माध्यमिक शाला के विद्यार्थियों ने कराटे…- भारत संपर्क



भारत माता आंग्ल माध्यमिक शाला में पिछले एक वर्ष से चल रहे कराटे प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की है। विद्यालय में कराटे का प्रशिक्षण इंटरनेशनल ओकीनावान शोरिन-रू सेबुकान कराटे–दो (IOSSKA), ओकीनावा, जापान एवं कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन से मान्यता प्राप्त संस्था के सहयोग से प्रदान किया जा रहा है।

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत शिक्षक रेजीनल्ड पारेख, जो स्वयं कराटे में ब्लैक बेल्ट धारक हैं, विद्यार्थियों को नियमित रूप से प्रशिक्षण दे रहे हैं। 21 अप्रैल को इस अंतरराष्ट्रीय संस्था द्वारा आयोजित कराटे परीक्षा में विद्यालय के सभी नामांकित छात्र-छात्राओं ने भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

प्रशिक्षण में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए सभी विद्यार्थियों को टेस्टीमोनियल सर्टिफिकेट और 9वां KYU येलो बेल्ट प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें इंटरनेशनल ओकीनावान शोरिन-रू सेबुकान कराटे–दो, एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया गया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य फादर सलीन पी., प्राइमरी हेडमिस्ट्रेस सिस्टर सिल्वि जैकब एवं अन्य शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। साथ ही कराटे प्रशिक्षक श्री रेजीनल्ड पारेख को भी इस सफलता के लिए बधाई दी गई।

विद्यालय का यह प्रयास न केवल छात्रों के शारीरिक विकास में सहायक है, बल्कि आत्म-रक्षा और आत्मविश्वास बढ़ाने की दिशा में भी एक सराहनीय कदम है।


Post Views: 3
