कमला नेहरु महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया गणपति…- भारत संपर्क
कमला नेहरु महाविद्यालय के विद्यार्थियों ने किया गणपति विर्सजन
कोरबा। कमला नेहरु महाविद्यालय की एनसीसी इकाई के छात्र-छात्राओं द्वारा परिसर स्थित मां सरस्वती के मंदिर में गणपति स्थापित किया गया था। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर के मार्गदर्शन में एक सप्ताह तक विघ्नहर्ता की आस्थापूर्वक सेवा-भक्ति उपरांत मंगलवार को हवन-पूजन के साथ विधि-विधान से हसदेव तट पर विसर्जन किया गया। इस अवसर पर खिचड़ी भोग एवं प्रसाद का वितरण भी किया गया। गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ के नारे व ढोल-ताशे के बीच एनसीसी कैडेट्स एवं अन्य विद्यार्थियों ने भगवान गणपति को विदाई दी। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ बोपापुरकर ने कहा कि प्रथम देव भगवान श्री गणेश विघ्नहर्ता और रिद्धि-सिद्ध के स्वामी हैं। विद्यार्थियों ने महाविद्यालय परिसर में उनकी स्थापना कर भक्तिभाव से यह उत्सव मनाया। लम्बोदर स्वामी उनकी हर मनोकामना पूर्ण करे और महाविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को उनके लक्ष्य को हासिल करने में सहायता करें, यही प्रार्थना है। हवन-पूजन और विदाई की घड़ी में महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में मौजूद रहे।