टीचर की मौजूदगी में गाइड रख कर एग्जाम में नकल कर रहे थे छात्र, CCTV फुटेज स… – भारत संपर्क

0
टीचर की मौजूदगी में गाइड रख कर एग्जाम में नकल कर रहे थे छात्र, CCTV फुटेज स… – भारत संपर्क

टीचर मौजूद, फिर भी नकल कर रहे थे छात्र
मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां चंबल के भिंड के परीक्षा केंद्र पर बीएससी की परीक्षा के दौरान सामूहिक नकल करने का एक वीडियो सामने आया. परीक्षा केंद्र पर जैसे ही औचक निरीक्षण के लिए एसडीएम पहुंचते हैं वैसे ही महिला पर्यवेक्षक परीक्षार्थियों से परीक्षा गाइड और नकल की पर्चियां लेकर छिपाने लगती हैं. ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई.
परीक्षा केंद्र पर एसडीएम विजय यादव पहुंचे तो उनके पहुंचते ही परीक्षा कक्ष में तैनात महिला पर्यवेक्षक नकल कर रहे परीक्षार्थियों से लेकर पर्चियां छिपा दीं और ऐसा दिखाने की कोशिश की, कि कुछ नहीं हुआ है. लेकिन जब एसडीएम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो उनके भी होश उड़ गए.
चल रही थी बीएससी की परीक्षा

दरअसल भिंड जिले के दबोह के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में बनाये गये केन्द्र पर बीएससी की परीक्षा चल रह थी. यहां कुल 6 कक्षों में परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे. इसी बीच जब एसडीएम ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दूध का दूध और पानी का पानी हो गया. हैरानी की बात तो ये है कि यहां जिम्मेदार कुल 12 पर्यवेक्षकों के साथ केन्द्राध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार माहोर खूद ही नकल करवाने में लिप्त पाए गए.
एसडीएम पहुंचे तो छिपाने लगे पर्चियां
एसडीएम के पहुंचते ही सभी पर्यवेक्षक सतर्क हो गए और यह बताने का प्रयास करने लगे कि यहां नकल नहीं हो रही है और सब कुछ बेहतर है. एसडीएम को शक हुआ और उन्होंने जब इधर-उधर देखा तो वहां सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे. तत्काल एसडीएम ने सीसीटीवी फुटेज निकलवाने के लिए कहा. जैसे ही सीसीटीवी फुटेज सामने आई परीक्षा की स्थिति देख एसडीएम दंग रह गये. इसके बाद एसडीएम ने बाकी परीक्षा के दिनों की भी जो फुटेज देखी उसमें भी इसी तरह से पर्यवेक्षक नकल करवाते पाये गये.
एसडीएम ने दिए जांच के आदेश
दबोह में परीक्षा के दौरान एसडीएम द्वारा केन्द्राध्यक्ष प्रो. दिनेश कुमार माहौर के साथ ही पर्यवेक्षक संतोष कुमार गुप्ता, अरविन्द सिंह कौरव, प्रमोद कुमार उदैनियां, अनूप कुमार गुप्ता, राहुल दीक्षित, प्रदीप सविता, अशोक कुशवाह, राहुल कुरचानिया, रविंद्र सिंह यादव, कप्तान सिंह कौरव, राजकुमार कुशवाह और प्रतिभा खरे को परीक्षा के दौरान नकल करवाते हुए पकड़ा गया. भिंड जिले के लहार तहसील के एसडीएम विजय यादव का कहना है कि दबोह में परीक्षा केंद्र पर व्यापक स्तर पर नकल करते परिक्षार्थी और पर्यवेक्षक पाए गए हैं. सभी दोषियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के निर्देश दिये गये हैं. इसके साथ ही परीक्षा निरस्त करने के लिये भी लेटर लिखा गया है.
(रिपोर्ट- धर्मेंद्र शर्मी/ग्वालियर)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral Video: नई कार की डिलीवरी के समय शोरूम में ही नाचने लगे बुजुर्ग दंपति, कैमरे में…| ब्राजील के पूर्व राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो को 27 साल जेल की सजा, क्या है पूरा मामला? – भारत संपर्क| Rajesh Hamal: नेपाल सिनेमा का ‘महानायक’ कहलाता है ये एक्टर, करोड़ों में है… – भारत संपर्क| शादी के बाद रिलेशनशिप में आते हैं ये 6 स्टेज, तीसरा होता है सबसे अहम| Asia Cup 2025 Points Table: बांग्लादेश की टीम का जीत के साथ आगाज, फिर भी पॉ… – भारत संपर्क