उप निरीक्षक अनुज राम कुर्रे सेवा निवृत्त, भावभीनी विदाई…- भारत संपर्क



बिलासपुर।
पुलिस अधीक्षक (दूरसंचार) कार्यालय, बिलासपुर जोन में पदस्थ उप निरीक्षक (दूरसंचार) अनुज राम कुर्रे अधिवार्षिकीय आयु पूर्ण कर 30 जून 2025 को ससम्मान सेवा निवृत्त हो गए। उनके सम्मान में कार्यालय परिसर में एक गरिमामय विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
समारोह के दौरान सेवानिवृत्त अधिकारी को सेवा काल में किए गए योगदान के लिए सेवा सम्मान प्रमाण पत्र, स्मृति चिन्ह एवं समस्त देय स्वत्व प्रदान किए गए। साथ ही उनके पेंशन प्रकरण का समय पर निराकरण कर पीपीओ/जीपीओ भी प्रदाय किया गया, जिससे उन्हें भविष्य में किसी प्रकार की आर्थिक असुविधा का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक (दूरसंचार) बिलासपुर जोन श्रीमती दीपमाला कश्यप, उप पुलिस अधीक्षक (दूरसंचार) श्री जिवेश तिवारी, विभागीय स्टाफ एवं श्री कुर्रे का परिवार उपस्थित रहा। सभी ने उनके अनुशासित, कर्मठ एवं समर्पित सेवाकाल की सराहना की तथा उनके भावी जीवन के लिए शुभकामनाएं दीं।
उप निरीक्षक अनुज राम कुर्रे ने भी अपने वक्तव्य में विभाग में बिताए गए वर्षों को याद करते हुए सहकर्मियों का आभार व्यक्त किया और पुलिस विभाग को अपने जीवन का अभिन्न हिस्सा बताया।
समारोह का वातावरण भावुक था, जहां एक समर्पित अधिकारी को उनके सेवा समापन पर आत्मीयता के साथ विदाई दी गई।
Post Views: 5