बिलासपुर जिले के सबजूनियर कराटे खिलाड़ियों ने जीते 3 गोल्ड,…- भारत संपर्क
2 दिवसीय ओपन कराटे चैंपियनशिप 19 व 20 जनवरी को कमला महाविद्यालय राजनांदगांव में आयोजित हुई जिसमें राज्य भर से विभिन्न जिलों के लगभग 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिनमें बिलासपुर के सबजूनियर खिलाड़ी 7 वर्षीय आयांश झा, साईं श्याम तुलंकर 8 वर्षीय समीक्षा सारथी, 9 वर्षीय लक्षिता साहू, 10 वर्षीय सानवी पाण्डेय, 11 वर्षीय आराध्या साहू रीतू एवं 12 वर्षीय वेदिका दीक्षित ने अपने अपने वर्ग समूह में मेडल जीता जिनमें गोल्ड मेडल विजेता रहे साईं श्याम तुलंकर, समीक्षा सारथी, आराध्या साहू, सिल्वर मेडल विजेता सान्वी पाण्डेय, रीतू, वेदिका दीक्षित एवं ब्रोंज मेडल आयांश झा, रहे।
3 गोल्ड 3 सिल्वर एवं 1 ब्रोंज मेडल बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने जीता! बिलासपुर कराटे डू एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश पांडेय सचिव श्री हरिशंकर साहू तथा कराटे प्रशिक्षक राजेश सारथी ने खिलाड़ियों को बधाई दी! बिलासपुर जिले से महिला कोच में सपना श्रीवास एवं ऑफिशियल में रिया साहू आयोजन में उपस्थित रही।
चैम्पियंस ऑफ चैंपियंस टूर्नामेंट के मुख्य आयोजनकर्ता राजनांदगांव कराटे के अध्यक्ष एवं छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सिहान श्री मुरली भारद्वाज, अंतराष्ट्रीय गोल्ड मेडलिस्ट सेंसाई श्री अंबर सिंह भारद्वाज तथा छत्तीसगढ़ कराटे डू एसोसिएशन के महासचिव रेन्शी श्री अमल तालुकदार, कार्यकारिणी अध्यक्ष रेन्शी श्री बी. ब्राह्म्या नायडू, कोषाध्यक्ष रेन्शी श्री डी. रमेश, सेंसाई शशांक गुप्ता, सेंसाई दीपक गुप्ता एवं अन्य सभी वरिष्ठ कराटे कोच सेंसाई देवराज धनकर, सेंसाई कमल पूजन, सेंसाई अशोक सिन्हा एवं कराटे खिलाड़ी टूर्नामेंट में सम्मिलित रहे!
Post Views: 2