राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर कार्यशाला का सफल आयोजन — भारत संपर्क


बिल्हा, शासकीय अग्रसेन महाविद्यालय, बिल्हा में राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्रों को नई शिक्षा प्रणाली और पाठ्यक्रम संरचना से परिचित कराना था।
कार्यक्रम का संचालन प्रो. रूपेन्द्र साहू ने किया, जबकि मुख्य वक्ता एवं एन.ई.पी. नोडल अधिकारी डॉ. दिलदार सिंह टंडन ने छात्रों को NEP 2020 के प्रमुख घटकों—DSC, SEC, GE, AEC एवं सतत आंतरिक मूल्यांकन (CIA)—की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने क्रेडिट सिस्टम एवं मूल्यांकन प्रक्रिया को सरल रूप से समझाया और छात्रों की जिज्ञासाओं का समाधान किया।

महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. सावित्री त्रिपाठी ने अपने प्रेरणादायक संबोधन में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के नवाचारों पर प्रकाश डालते हुए छात्रों को करियर उन्मुख शिक्षा के प्रति जागरूक किया।
इस अवसर पर वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एम. आर. आगर और NEP समिति के अन्य सदस्य—प्रो. आर. पी. शर्मा, प्रो. संजय भजनकर, प्रो. शुभा वर्मा, प्रो. सरिता बारा, प्रो. विजय शंकर पात्रे, प्रो. जागृति शर्मा, प्रो. गेंदलाल बंजारे एवं प्रो. प्रियंका द्विवेदी—ने भी अपने-अपने विषयों से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां साझा कीं।
कार्यशाला में बी.ए., बी.कॉम. एवं बी.एस.सी. द्वितीय सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरे आयोजन के दौरान विद्यार्थियों में नई शिक्षा नीति को लेकर जागरूकता और उत्साह स्पष्ट रूप से देखने को मिला। कार्यशाला का समापन समिति सदस्यों द्वारा सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए किया गया।
Post Views: 2