पत्नी से इतना परेशान… पति ने जहर खाया, फिर SP ऑफिस पहुंचा, साहब के सामने…

0
पत्नी से इतना परेशान… पति ने जहर खाया, फिर SP ऑफिस पहुंचा, साहब के सामने…

बिहार के लखीसराय एसपी कार्यालय में उस समय हड़कंप मच गया. जब पत्नी के प्रताड़ना से तंग आकर एक पति जहर खाकर पहुंच गया. वहीं युवक की स्थिति देख खुद एसपी अपनी गाड़ी से युवक को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. मगर इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. युवक की पहंचान पीरीबाजार थाना क्षेत्र के राजपुर गांव निवासी विष्णुदेव मंडल के पुत्र निवास कुमार के रूप में की गई है. वहीं परिजनों नेबताया कि पत्नी युवक को लगातार जहर खाकर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देती थी.

जानकारी के मुताबकि, युवक दिल्ली में काम करता हैं और उसकी पत्नी जमालपुर में रहती हैं. पति के दिल्ली जाने के बाद पत्नी का संबंध कुछ लड़कों से हो गया. युवक की पत्नी को रिल्स बनाने की आदत हो गई थी और मोबाइल पर चैटिंग करने की आदत लग गई थी. वहीं लड़के के परिजन जब दूसरों से बात करने से मना करते थे तो झगड़ा करने के साथ-साथ दहेज प्रताड़ना के केस में फंसाने की धमकी देती थी. वहीं पति द्वारा समझाने पर उसके परिवार को जेल की चक्की पिसवाने की धमकी देती थी. जिससे युवक परेशान रहता था.

जहर खाकर एसपी आफिस पहुंचा युवक

वहीं लगातार पत्नी की धमकी से परेशान होकर युवक दिल्ली से सीधे लखीसराय पुलिस अधीक्षक के कार्यालय पहुंच गया. जिसके बाद उसने लखीसराय एसपी अजय कुमार को पूरी कहानी बताई. वहीं पूरी बात बताते बताते युवक की तबियत बिगड़ने लगी जिसके बाद एसपी ने अन्य पुलिसकर्मियों को बुलाया. युवक ने बताया कि अपने परिवार को बचाने के लिए उसने जहर खा लिया है. जिसके बाद एसपी अजय कुमार स्वयं अपनी गाड़ी से युवक को इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया. हालात नाजुक होने पर युवक को पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाते समय युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

अस्पताल ले जाते वक्त तोड़ा दम

घटना के बाद एसपी अजय कुमार, एसडीपीओ शिवम कुमार और कबैया पुलिस मौके पर पहुंच छानबीन में जूट गए. फिलहाल पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. एसपी अजय कुमार ने बताया कि युवक दिल्ली में रहकर काम करता था और आज दिल्ली से लखीसराय पहुंचा था. जिसके बाद जहर खाकर सीधे कार्यालय पहुंच गया. उन्होंने बताया कि पत्नी युवक को लगातार जहर खाकर पूरे परिवार को फंसाने की धमकी देता था. पत्नी जमालपुर में रहती थी और लगातार किसी के साथ चैटिंग और बात करती थी. जिसका विरोध पति के द्वारा किया जाता था. इसी से प्रताड़ित होकर युवक ने ऐसा कदम उठाया. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक ने बताया कि काफी गंभीर स्थिति में युवक को सदर अस्पताल लाया गया था. जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

साड़ी के साथ पहनें ये फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन, लुक की हर कोई करेगा तारीफें| मुकेश अंबानी का तोहफा, Jio के इस प्लान में मिलेगा 912.5 GB डेटा फ्री – भारत संपर्क| दो बार मौत को मात दे चुका है रिकी पॉन्टिंग का बेटा, IPL 2025 के बीच पिता के… – भारत संपर्क| साउथ की वो फिल्म, जिसने छापे बजट से 15 गुना ज्यादा पैसे, अजय देवगन भी हो गए… – भारत संपर्क| तकनीक से तालमेल ही सफलता की कुंजी : मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने उद्यमिता और नवाचार पर दिया… – भारत संपर्क न्यूज़ …