ट्रेन कोच में फैली ऐसी गंदगी उग गया मशरूम, लोग बोले ‘मुस्कुराइए आप इंडियन रेलवे में…


ट्रेन में उगा मशरूम Image Credit source: Twitter/ @B7801011010
सोशल मीडिया पर आए दिन तरह-तरह के वीडियोज लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. कई बार हमारे सामने ऐसे वीडियोज आ जाते हैं. जो हमारे रोजमर्रा की जिंदगी से जुड़ा होता है. हाल के दिनों में एक पोस्ट लोगों के बीच चर्चा में है. जहां भारतीय रेल से एक ऐसा वीडियो लोगों के बीच चर्चा में है, जिसे देखने के बाद आप चौंक जाएंगे क्योंकि इस तरीके का नजारा आपने इससे पहले शायद ही कभी देखा हो! लोग इसे देखने के बाद यही कह रहे हैं कि ऐसा सिर्फ भारतीय रेलवे में ही देखने को मिल सकता है.
अपने इंडिया में आज भी किसी को कहीं दूर जाना हो तो हम लोग ट्रेन का ही सहारा लेते हैं. हालांकि अपने यहां की ट्रेन की हालत कैसी है ये बात किसी से नहीं छुपी. यही कारण है कि रेलवे से जुड़े तमाम तरह के वीडियो आए दिन लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं. जिन्हें ना सिर्फ लोगों द्वारा देखा जाता है बल्कि जमकर एकदूसरे के साथ शेयर करते हैं. अब हाल के दिनों में एक ऐसी ही तस्वीर लोगों के बीच चर्चा में है. जिसे देखने के बाद आप एकदम से सोच में पड़ जाएंगे और ट्रेन में साफ-सफाई को लेकर मना कर दिया.
यहां देखिए तस्वीर
Only in India
Vegetarian passengers travelling long journeys can now pluck their own mushrooms in 2 or 3 days’ travel. pic.twitter.com/ceZH8mxpLc
— Брат (@B7801011010) August 20, 2024
वायरल हो रही तस्वीर में आप देख सकते हैं कि ट्रेन के एक एरिया में देख सकते हैं कि जंग लगी हुई है और इसके ऊपर छह मशरूम उगे हुए दिखाई दे रहे हैं. जिसे देखने के बाद इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें किस लेवल की गंदगी हुई होगी. इस मामले पर सैकड़ों यूजर्स ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा हैं.
इस तस्वीर को एक्स पर @B7801011010 नाम के अकाउंट द्वारा शेयर किया गया है. जिसके साथ उन्होंने मजाकिया अंदाज में लिखा, ‘ सिर्फ भारत में ही ऐसा हो सकता है, यहां लंबी यात्रा करने वाले वेजिटेरियन पैसेंजर अपने 2 या 3 दिन के सफर के दौरान अब मशरूम भी तोड़ सकते हैं.’ इसके अलावा लोग इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘ पहले नॉन वेज वालों के लिए दाल कॉकरोच थी और वेज वालों के लिए ये सुविधा.’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘ मुस्कुराइए आप इंडियन रेलवे में है.’ इसके अलावा और भी कई यूजर्स ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है.