ऐसे मां बाप को तो जेल होनी चाहिएपाकिस्तान से वायरल हुए इस VIDEO को देख भड़क गए लोग |…

0
ऐसे मां बाप को तो जेल होनी चाहिएपाकिस्तान से वायरल हुए इस VIDEO को देख भड़क गए लोग |…
ऐसे मां-बाप को तो जेल होनी चाहिएपाकिस्तान से वायरल हुए इस VIDEO को देख भड़क गए लोग

देसी जुगाड़ का ये वीडियो देख भड़के लोगImage Credit source: X/@cctvidiots

Desi Jugaad के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जाते हैं, और बहुत से लोग इसे ट्राय भी करते हैं. लेकिन इंटरनेट पर देसी जुगाड़ का अब जो वीडियो सामने आया है, उसे देखकर लोग न केवल हैरान रह गए हैं बल्कि गुस्से से भी भर गए हैं. 20 सेकंड की क्लिप में तीन बच्चों को कार के पिछले हिस्से में जुगाड़ से सफर करते हुए दिखाया गया है. नेटिजन्स इसे बेहद खतरनाक बता रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसे मां-बाप को तो सीधे जेल होनी चाहिए.

वायरल हो रहे वीडियो में दिखाया गया है कि कार को इस तरह से मॉडिफाई किया गया है, ताकि उसमें ज्यादा से ज्यादा लोग बैठ सकें. कार के बूट को काटकर उसमें फैमिली ने जाली लगा दी है, जिसमें आप तीन बच्चों को बैठा हुआ देख सकते हैं. दूर से देखकर ऐसा लग रहा है, जैसे बच्चे किसी पिंजरे में कैद हों. इस वीडियो को वाहन के पीछे चल रहे एक अन्य शख्स ने रिकॉर्ड किया है. वीडियो फिल्माने वाले शख्स को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि कराची ने कितनी तरक्की कर ली है. मतलब, ये वी़डियो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से वायरल हुआ है.

ये भी पढ़ें

यहां देखें वीडियो

हालांकि टीवी9 वीडियो के लोकेशन के दावे की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन जिस तरह से छोटे बच्चे कार के पिछले हिस्से में बैठकर सफर कर रहे हैं, उसे देखकर नेटिजन्स काफी चिंता व्यक्त कर रहे हैं. @cctvidiots एक्स हैंडल से वीडियो शेयर कर यूजर ने लिखा, देखिए बच्चों को कैसे खतरनाक तरीके से ले जाया जा रहा है.

एक यूजर ने कमेंट किया, हे भगवान! ट्रैफिक पुलिस क्या कर रही है. वहीं, दूसरे यूजर का कहना है, बच्चों की जान जोखिम में डालने के लिए मां-बाप को जेल होनी चाहिए. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, पैरेंट्स की बेवकूफी की हद है ये तो.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*Breaking jashpur:-महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से, छेड़छाड़ करना आरोपी…- भारत संपर्क| रायगढ़ में फिर देखे गए बाघ के पैरों के निशान, छाल के बाद लैलूंगा में नजर आया – भारत संपर्क न्यूज़ …| कौन है खोकन चंद्र बर्मन जिसकी वजह से शेख हसीना को बांग्लादेश में मिल सकती है… – भारत संपर्क| Ben Stokes…मैं इतनी छोटी गाली नहीं देता, Live शो में ये क्या बोल गए आशीष … – भारत संपर्क| Viral: खूंखार शेर के पास यू्ं जाकर बनाने लगा वीडियो, दहाड़ मारी तो आया होश! लोग बोले-…