अबू धाबी में 1 जून से लगने वाला है ऐसा प्रतिबंध कि खाना पीना हो जाएगा मुश्किल! | uae… – भारत संपर्क

0
अबू धाबी में 1 जून से लगने वाला है ऐसा प्रतिबंध कि खाना पीना हो जाएगा मुश्किल! | uae… – भारत संपर्क
अबू धाबी में 1 जून से लगने वाला है ऐसा प्रतिबंध कि खाना-पीना हो जाएगा मुश्किल!

UAE (फोटो: Twitter/@rohit_thinks)

अपनी ऊंची इमारतों और लग्जरी लाइफ के लिए मशहूर UAE इन दिनों पर्यावरण में बदलाव की मार झेल रहा है. यहां कभी तेज गर्मी पड़ रही है तो लगातार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बने जा रहे हैं. देश में हुए तेजी से आधुनिकीकरण के कारण कई परेशानियां सामने आने लगी है. अब इससे बचाव के लिए यहां की सरकार ने कदम उठाना शुरू कर दिया है.

UAE के सबसे बड़े अमीरात अबू धाबी की पर्यावरण एजेंसी और आर्थिक विकास विभाग ने घोषणा की कि 1 जून से अबू धाबी में एकल उपयोग (One Time Use) वाले स्टायरोफोम प्रोडक्ट्स पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा. स्टायरोफोम प्रोडक्ट्स में एक बार इस्तेमाल होने वाले कप, ढक्कन, प्लेट, पेय कंटेनर और खाद्य कंटेनर आदि आते हैं. ये प्रोडक्ट्स बढ़ते समुद्री प्रदूषण की एक बड़ी वजह हैं.

सिंगल यूज प्लास्टिक में 96 फीसदी की गिरावट

अबू धाबी सिंगल यूज प्लास्टिक नीति मई 2020 में शुरू की गई थी. नीति के तहत सभी खुदरा विक्रेताओं पर सिंगल यूज प्लास्टिक बैग की बिक्री पर प्रतिबंध 1 जून, 2022 से लागू किया गया था. जिसके बाद इन बैगों के इस्तेमाल में 95% की गिरावट आई है.

ये भी पढ़ें

संयुक्त अरब अमीरात के दूसरे अमीरातों ने भी सिंगल यूज प्लास्टिक के सामानों पर प्रतिबंध लागू किया है. शारजाह में ये प्रतिबंध 1 जनवरी 2024 को शुरू किया गया था और अमीरात ने 22 अप्रैल को घोषणा की कि देश में प्लास्टिक बैग का निर्माण पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

कानून का उल्लंघन करने वालों पर भारी जुर्माना

दुबई ने भी 1 जनवरी 2024 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. इसका इस्तेमाल करते पकड़े जाने पर 21 हजार भारतीय रुपये तक जुर्माना लग सकता है. बता दें कि 2023 में UAE के सभी 7 अमीरातों में 2023 में सिंगल यूज प्लास्टिक को बैन करवाने का प्रस्ताव पारित किया गया था. जिसके बाद से देश में तेजी से सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग घटा है, अब किंगडम पूर्ण रूप से ऐसे प्रोडक्ट्स पर बैन लगाने जा रहा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Rajasthan Police Constable Exam: राजस्थान पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए सिटी…| मोबाइल से सोशल मीडिया तक… बच्चों की ऑनलाइन एक्टिविटीज पर नजर रखने के लिए…| लखनऊ: ‘मनी लॉन्ड्रिंग में है आपका नाम…’ सुनकर खिसक गई रिटायर्ड IAS के पैर… – भारत संपर्क| Purnia: पैरों की उंगलियों को हथौड़े से कूचा…दर्द से चीखती रही, फिर बहन को…| Youtube पर 6.32 मिनट का वीडियो डाला, फिर पापा के सामने अपना गला काटा… रुला देगी…