Pakistan: स्वात नदी में अचानक आई बाढ़, एक ही परिवार के 18 लोग बहे, 7 शव बरामद – भारत संपर्क

0
Pakistan: स्वात नदी में अचानक आई बाढ़, एक ही परिवार के 18 लोग बहे, 7 शव बरामद – भारत संपर्क
Pakistan: स्वात नदी में अचानक आई बाढ़, एक ही परिवार के 18 लोग बहे, 7 शव बरामद

पाकिस्तानी बाढ़

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शुक्रवार को स्वात नदी में अचानक आई बाढ़ ने एक बड़े हादसा का रूप ले लिया. इस आपदा में एक ही परिवार के 18 लोग बह गए. रेस्क्यू अधिकारियों के अनुसार, अब तक 7 लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. जबकि बाकी लापता लोगों की तलाश जारी है. रेस्क्यू 1122 के महानिदेशक शाह फहद ने बताया कि बचाव अभियान पांच अलग-अलग स्थानों पर चल रहा है.

इस ऑपरेशन में 80 कर्मचारी हिस्सा ले रहे हैं. शुरूआती जानकारी के अनुसार यह परिवार एक टूरिस्ट ग्रुप का हिस्सा था. जो स्वात क्षेत्र की सैर पर आया था. ऊपरी इलाकों में भारी बारिश के कारण नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया. जिससे परिवार बाढ़ की चपेट में आ गया. स्थानीय मीडिया के अनुसार यह घटना फिजागत क्षेत्र में घटी, जहां दो परिवारों के सदस्य नदी किनारे नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक जलस्तर बढ़ने से कई लोग बह गए. बचाव अभियान के दौरान तीन व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

लोगों को पानी के रिलीज होने की जानकारी नहीं: अधिकारी

एक बचाव अधिकारी ने बताया कि हमें सुबह करीब आठ बजे इन लोगों के डूबने की सूचना मिली. बाईपास पर कुछ टूरिस्ट आए हुए थे, जो नदी के किनारे बैठे थे. इन लोगों को पानी के रिलीज होने की जानकारी नहीं थी. घटना की पुष्टि करते हुए स्वात के डिप्टी कमिश्नर शहजाद महबूब ने बताया कि सात लोगों के शव बरामद किए जा चुके हैं. बता दें कि स्वात नदी खैबर पख्तूनख्वा के उत्तरी क्षेत्र में बहने वाली एक बारहमासी नदी है. इस क्षेत्र में भारी बारिश के कारण बाढ़ ने कई इलाकों को अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दर्जनों लोग फंसे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन और रेस्क्यू टीमें लापता लोगों को खोजने के लिए बड़े पैमाने पर अभियान चला रही हैं.

लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

अधिकारियों ने बताया कि बचाव कार्य में तेजी लाने के लिए सभी संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. भारी बारिश और बाढ़ के कारण प्रभावित इलाकों में राहत कार्य भी शुरू किया गया है. स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के प्रयास जारी है. यह हादसा टूरिस्टों के लिए एक चेतावनी है कि बारिश के मौसम में नदी किनारे सावधानी बरतना जरूरी है. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचें और मौसम की जानकारी रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

पद्मश्री कैलाश खेर और बैंड कैलासा की अद्भुत प्रस्तुति के साथ हुआ समारोह का भव्य समापन – भारत संपर्क न्यूज़ …| UPSSSC PET 2025 को लेकर इन बातों का दें ध्यान, 6-7 सितंबर को एग्जाम, सिर्फ एडमिट…| Neelam Giri in Bigg Boss 19: बिग बॉस 19 में भोजपुरी एक्ट्रेस नीलम गिरी ने उड़ाया… – भारत संपर्क| Viral Video: जब बेटियों ने पापा को खिलाया घर का बना पिज्जा, देखने लायक है रिएक्शन| ‘हमने भारत को खो दिया’, ट्रंप के बयान का मतलब क्या? गलती का एहसास या नई चाल – भारत संपर्क