CSK में अचानक हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, 81 मैच में ठोक चुका 123 छक्के – भारत संपर्क

0
CSK में अचानक हुई नए खिलाड़ी की एंट्री, 81 मैच में ठोक चुका 123 छक्के – भारत संपर्क

अश्विन चेन्नई सुपरकिंग्स की प्लेइंग इलेवन से बाहर (फोटो-पीटीआई)
आईपीएल 2025 के बीच अचानक एक और खिलाड़ी की एंट्री हो गई है. ये एंट्री हुई है एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स में, जो इस सीजन में संघर्ष कर रही है. ऋतुराज गायकवाड़ की चोट के बाद चेन्नई का एक और खिलाड़ी चोटिल हो गया है और टूर्नामेंट से बाहर हो गया है. इस खिलाड़ी के बदले चेन्नई ने साउथ अफ्रीका के विस्फोटक युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस को साइन कर लिया है. ब्रेविस के आने से कमजोर दिख रही चेन्नई की बैटिंग को ताकत मिलने की उम्मीद है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुक्रवार 18 अप्रैल को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए ब्रेविस को साइन करने का ऐलान किया. साउथ अफ्रीका के 21 साल के इस युवा बैटिंग-ऑलराउंडर को इंजरी रिप्लेसमेंट के तौर पर लाया गया है. ब्रेविस के ऐलान से पहले चेन्नई ने बताया था कि अनकैप्ड तेज गेंदबाज गुरजपनीत सिंह चोट के कारण पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. गुरजपनीत को इस सीजन में अभी तक एक बार भी मौका नहीं मिला था.
अब फ्रेंचाइजी ने गुरजपनीत की जगह ही दाएं हाथ के इस आक्रामक बल्लेबाज को टीम में शामिल किया है. तेज गेंदबाज के बदले बल्लेबाज को शामिल करने के पीछे चेन्नई की कमजोर बल्लेबाजी वजह रही है. इस सीजन में चेन्नई की टीम बड़े स्कोर बनाने में या तेज बैटिंग करने में नाकाम रही है. खास तौर पर टॉप ऑर्डर इस मामले में एकदम फेल रहा है. ऐसे में चेन्नई ने ब्रेविस को शामिल किया है, जो टी20 फॉर्मेट में धुआंधार बैटिंग के लिए जाने जाते हैं. उनका रिकॉर्ड भी इसका गवाह है. इस बल्लेबाज ने 81 टी20 मैच में ही 123 छक्के ठोक दिए हैं.

Bringing a whole lot of Protea Firepower! 💪🏻#WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/9seFMWU1fI
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) April 18, 2025

(खबर अपडेट हो रही है)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

*वनों में क्रूस गाड़ कर कब्जा कर रहे मिशनरी:गणेश राम, डीलिस्टिंग रैली में…- भारत संपर्क| हैवी मील लेने के बाद ये काम जरूर करती हैं सारा तेंदुलकर, जानें इसके फायदे और…| सीपत पुलिस ने स्कूल चोरी का किया खुलासा, आरोपी व अपचारी बालक…- भारत संपर्क| जलती गाड़ियां, सील बॉर्डर और बेखौफ Gen-Z… नेपाल की खौफनाक तस्वीरें बयां करती TV9 की… – भारत संपर्क| IND vs UAE Playing 11: यूएई के खिलाफ भारत का हैरान करने वाला फैसला, संजू सै… – भारत संपर्क