सडक़ पर अचानक आ धमका हाथी, थम गया आवागमन- भारत संपर्क
सडक़ पर अचानक आ धमका हाथी, थम गया आवागमन
कोरबा। जिले के जंगलों में हाथियों की मौजूदगी बनी हुई है। वनमंडल कटघोरा अंतर्गत हाथियों का एक झुंड चोटिया क्षेत्र से लगे ग्राम लालपुर के आसपास विचरण कर रहा है। इस झुंड में लगभग 40 हाथी हैं। एक हाथी झुंड से निकलकर सडक़ पर पहुंच गया। यह देखकर रास्ते से गुजरने वाले लोग ठहर गए। जब तक हाथी सडक़ को पार नहीं किया तब तक लोग एक स्थान पर ठहरे हुए थे। कटघोरा वनमंडल में लगभग 50 हाथी अलग-अलग क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं। इसमें से 40 हाथियों का एक झुंड लालपुर के आसपास स्थित जंगल में डेरा डाले हुए है। झुंड के आने से ग्रामीण दहशत में हैं। अपनी जान-माल की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। झुंड ऐसे समय उनके गांव के करीब पहुंचा है जब बाड़ी में सब्जी की फसल लगी है और खेतों में दलहन की फसल तैयार हो रही है। ग्रामीणों को डर है कि झुंड उनकी फसल को बर्बाद कर सकता है। ग्रामीण अपनी और फसल की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और हाथियों पर नजर रख रहे हैं। इधर वन विभाग भी ग्रामीणों को सतर्क कर रहा है और जंगल से दूर रहने के लिए मुनादी करा रहा है। प्रभावित क्षेत्रों में वन विभाग की ओर से मुनादी कराई जा रही है। गौरतलब है कि इस क्षेत्र में हाथियों का झुंड कई वर्षों से स्थाई तौर पर ठहरा हुआ है और कटघोरा वनमंडल के अलग-अलग हिस्सों में चारा-पानी की तलाश में विचरण करता है। कई बार हाथियों का दल रिहायशी इलाकों तक भी पहुंच जाता है।