सुसाइड या मर्डर! हॉस्टल में मिला 5वीं के छात्र का शव, घरवालों ने किया…

0
सुसाइड या मर्डर! हॉस्टल में मिला 5वीं के छात्र का शव, घरवालों ने किया…
सुसाइड या मर्डर! हॉस्टल में मिला 5वीं के छात्र का शव, घरवालों ने किया हंगामा; स्कूल प्रबंधक को बनाया बंधक

प्रतीकात्मक इमेज

बिहार के कटिहार जिले में मानिहारी थाना क्षेत्र में 5वीं क्लास के छात्र की मौत के बाद इलाके में सनसनी फैल गई. छात्र की मौत स्कूल के हॉस्टल में हुई है. हॉस्टल में छात्र की रहस्यमई तरीके से मौत से हर कोई हैरान हैं. मामला ‘द होरोजन’ प्राइवेट हॉस्टल स्कूल का है. स्कूल की तरफ से बच्चे के परिवार वालों को जानकारी दी गई थी कि आपका बच्चा बहुत बीमार है उसे देखने के लिए तुरंत स्कूल पहुंचे. जब परिवार के लोग स्कूल पहुंचे तो उन्हें छात्र मृत पड़ा मिला. स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर ने बताया कि उसने फांसी लगा ली.

दरअसल, मनिहारी थाना क्षेत्र के कुमारीपुर के रहने वाले विष्णु मंडल का बेटे जिशु क्लास 5 में पढ़ता था. स्कूल से घरवालों को ये खबर मिली कि जिशु बहुत बीमार है उसे देखने स्कूल पहुंचे. बीमार होने की खबर सुनकर घर वाले आनन फानन में स्कूल पहुंचे और उन्होंने वहां देखा कि जिशु मृत पड़ा है. वहीं जब परिवार के लोगों ने स्कूल के प्रिंसिपल और टीचर से बात की तो उन्हें बताया कि जिशु ने रस्सी से फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है.

स्कूल संचालक को बनाया बंधक

13 साल का जिशु आत्महत्या कर ले, ये परिवार वाले बर्दाश्त नहीं कर पा रहे थे. परिवार वालों ने जब सख्ती से पूछताछ की और आसपास के माहौल को देखा तो अंदेशा जताया कि जिशु ने आत्महत्या नहीं की है, बल्कि उसकी हत्या कर आत्महत्या बताया जा रहा है. छात्र जिशु की हत्या की खबर गांव में आग की तरफ फैल गई. ग्रामीण स्कूल पहुंचकर हंगामा करने लगे और स्कूल संचालक कमल कुमार निराला को बंधक बना लिया. वहीं जानकारी मिलते ही पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंच गई.

एक टीचर समेत दो गिरफ्तार

पुलिस ने स्कूल संचालक कमल कुमार निराला और एक शिक्षक मोहम्मद राजा को हिरासत में ले लिया. इसके बाद छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों ने स्कूल के संचालक और शिक्षक पर बालक जिशु की हत्या कर सबूत छिपाने का आरोप लगाते हुए कहा कि 13 साल का बालक जिशु आत्महत्या जैसा कदम उठा ही नहीं सकता है, जरूर उसके साथ कुछ हुआ है. स्कूल से जुड़े लोग सच छिपाने की कोशिश कर रहे हैं.

पुलिस ऑफिसर आलोक राय ने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लगता है लेकिन पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार करेगी. रिपोर्ट आने के बाद हम आगे की कार्रावीई करेंगे. उन्होंने कहा कि पोस्टमॉर्टम कराया गया और शव परिवार को सौंप दिया गया.

(रिपोर्ट- राजेश कुमार ठाकुर/ कटिहार)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Viral: छुट्टी मांगने पर बॉस ने कही ऐसी बात, तंग आकर महिला ने छोड़ दी नौकरी, फिर उठाया…| तमनार विकासखंड में जल जीवन मिशन की परियोजनाओं का मिशन संचालक जितेंद्र शुक्ला ने किया… – भारत संपर्क न्यूज़ …| Nayak 24 Years: आमिर-शाहरुख की ठुकराई फिल्म, जिसने अनिल कपूर को ‘नायक’ बना दिया – भारत संपर्क| मायावती ने अमेरिकी टैरिफ को बताया ‘ट्रंप आतंक’, केंद्र सरकार से कड़े कदम उठ… – भारत संपर्क| UP: हॉस्पिटल की तीसरी मंजिल से गिरा मरीज, कचरे के ढेर में मिला शव, घरवालों…