उमस भरी गर्मी ने बिजली की खपत में किया 30 प्रतिशत का इजाफा- भारत संपर्क

0

उमस भरी गर्मी ने बिजली की खपत में किया 30 प्रतिशत का इजाफा

कोरबा। गर्मी के समय जिले में बिजली की खपत 220 मेगावॉट तक हो रही है। सामान्य दिनों में बिजली की खपत 160 से 170 मेगावॉट तक होती है। गर्मी के समय 190 मेगावॉट तक पहुंचती है लेकिन इस बार 30 प्रतिशत से अधिक खपत हो रही है। इसका मुख्य कारण गर्मी का कम नहीं होना है। बिजली खपत बढऩे की वजह से ट्रिपिंग की समस्या आ रही है। लोड बढऩे से रोज ट्रांसफार्मर जल रहे हैं। क्योंकि दिन-रात एसी-कूलर घरों और प्रतिष्ठिानों में चल रहे हैं। बिजली बंद की समस्या का भी सामना विद्युत वितरण कंपनी को करना पड़ रहा है। सोमवार को हुई तेज बारिश के बाद रात में लोगों को गर्मी से निजात मिल गई थी। मंगलवार को भी धूप-छाव के खेल से गर्मी का अहसास कम हुआ लेकिन अब उमस लोगों को व्याकुल कर रही है। बुधवार को भी गर्मी ने बेहाल किए रखा। इससे राहत अब तभी मिलेगी तब लगातार बारिश होगी। फिलहाल जिसकी संभावना अभी नजर नहीं आ रही है। मौसम विभाग भी अब लगातार बारिश की संभावना नहीं जता रहा है। बीच-बीच में जरूर हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। इससे गर्मी से निजात पाने लोगों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ेगा। मंगलवार को पूरे दिन उमस ने लोगों को व्याकुल किया। बुधवार सुबह से गर्मी पसीने से तरबतर करती रही। घरों में कूलर-एसी के सामने ही राहत मिल रही थी। बंद करते ही उमस से पसीने-पसीने हो जा रहे थे। इधर बीच-बीच में धूप और बदली का नजारा देखने को मिला।लेकिन जितने देर भी धूप निकलती, तेज गर्मी का अहसास होता। बदली से थोड़ी राहत जरूर मिलती रही। लेकिन गर्म हवाओं के थपेड़े दिनभर चलते रहे। स्थिति यह रही कि शाम 6 बजे तक बाहर में गर्म हवाओं का अहसास होता रहा। सोमवार को बारिश के चलते तापमान में 3 से 4 डिग्री तक गिरावट दर्ज की गई थी जो फिर से 2-3 डिग्री तक चढ़ गई। दिन में उमस ने परेशान किया ही, रात में भी उमस से राहत नहीं मिली। लोगों को अब लगातार बारिश का इंतजार है क्योंकि लगातार बारिश होने के बाद ही जाकर भीषण गर्मी से राहत मिल पाएगी। हालांकि बीच-बीच में मौसम बदलने और बारिश के चलते हीट वेव की स्थिति नहीं बन रही है नहीं तो कुछ दिनों पहले ही जिला आग की भ_ी की तरह तप रहा है। भीषण गर्मी के चलते लू के हालात थे और अस्पतालों में हीट वेव और लू के मरीजों रोजाना पहुंच रहे हैं। तापमान 46 डिग्री तक पहुंच गया था जो अब 40-41 डिग्री के आसपास ठहरा हुआ है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

रिंकू सिंह शतक के बाद फ्लॉप, टीम को मिली करारी हार, 9 छक्के जड़कर इस कप्तान… – भारत संपर्क| बैलों का उत्सव, किसान का गौरव,भादो अमावस्या पर सज-धजकर निकली…- भारत संपर्क| Ganesh Chaturthi 2025: इन 5 अलग-अलग तरीकों से बनाएं बप्पा के फेवरेट मोदक, नोट…| तीजा-पोरा के पारंपरिक रंग में सराबोर होगी राजधानी, रायपुर के…- भारत संपर्क| एक छोटी सी गलती और वीजा हो जाएगा रद्द….अमेरिका में पढ़ रहे पाकिस्तानी छात्रों में… – भारत संपर्क