Summer Hair Care Tips: आ रही हैं गर्मियां, बालों की देखभाल में अभी से करें ये…


आ रही हैं गर्मियां, बालों की देखभाल में अभी से करें ये चीजेंImage Credit source: Getty Images
गर्मी का मौसम जल्द ही दस्तक देने वाला है. गर्म मौसम में पसीना या दूसरी दिक्कतों के चलते अधिकतर लोग इस मौसम को खासा पसंद नहीं करते हैं. वैसे इस दौरान बाल और स्किन को भी नुकसान झेलना पड़ता है. इसलिए इन्हें रेगुलर से एक्स्ट्रा केयर की जरूरत पड़ती है. तेज धूप और गर्म मौसम की वजह से बाल रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. इतना ही नहीं बालों की शाइन तक खोने लगती है. वैसे गर्मी हो या सर्दी बालों को सबसे ज्यादा नुकसान तब होता है जब हम इनकी देखरेख में कमी छोड़ते हैं. बालों की ऑयलिंग न करना, किसी भी शैंपू को बालों पर लगाना जैसी कुछ गलतियों की वजह से हेयर डैमेज होने लगते हैं.
वैसे अभी गर्मियों के आने में थोड़ा समय है और आप अभी से रुटीन में कुछ चीजें करके बालों को डैमेज होने से बचा सकते हैं. इस आर्टिकल में हम आपको बताने जा रहे हैं कि हेयर केयर के लिए अभी से आपको किन-किन तरीकों को आजमाना शुरू कर देना चाहिए.
गर्मी आने से पहले अभी शुरू करें ऐसा हेयर केयर रूटीन
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल
गर्मी में भी बालों की नमी धीरे-धीरे कम होने लगती है. इस कारण ये रूखे और बेजान नजर आने लगते हैं. बालों को हाइड्रेट रखने के लिए एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें. एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें और इसे ब्रश के जरिए बालों में अप्लाई करें. ये एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर होता है. इसे बालों और स्कैल्प पर लगाने से बालों को पोषण मिल पाता है और वे नेचुरली बेहतर ग्रो कर पाते हैं.
हेयर ऑयलिंग
गर्मी में बालों को ड्राईनेस से बचाने के लिए हफ्ते में कम से कम दो बार ऑयलिंग का रुटीन फॉलो करें. पुराने समय से लेकर अभी तक लोग बालों में तेल लगाने का नुस्खा आजमा रहे हैं क्योंकि इससे बालों को पोषण मिलता है और वे नेचुरली शाइन कर पाते हैं. अगर आपकी स्कैल्प ऑयली है तो एक्सपर्ट की सलाह पर बालों की ऑयलिंग का रुटीन अपनाएं. ध्यान रखें कि हेयर ऑयलिंग के कुछ देर बाद ही इसे क्लीन कर दें. क्योंकि ज्यादा देर बालों में ऑयल लगा रहे तो इनमें मिट्टी जमने लगती है. और ये डैंड्रफ का रूप ले लेती है.
बालों की क्लीनिंग
सर्दी में अधिकतर लोग बालों को कम वॉश करते हैं. गर्मियों के दौरान बालों को रेगुलर वॉश करें या न करें ये कंफ्यूजन लोगों को परेशान करती है. एक्सपर्ट्स का मानना है कि हमें गर्मी में रोज नहाना चाहिए पर बालों को एक दिन छोड़कर वॉश करना चाहिए. क्योंकि बालों में ज्यादा शैंपू का यूज इनमें ड्राईनेस को बढ़ा सकता है. बालों को वॉश करने के बाद इनमें कंडीशनर का यूज जरूर करें.
हीटिंग टूल्स का कम यूज
अधिकतर महिलाएं स्टाइलिश नजर आने के लिए बालों में हीटिंग टूल्स का इस्तेमाल करती हैं. इनका ज्यादा यूज से बालों की नेचुरल ब्यूटी कम होने लगती है और वे टूटने लगते हैं. जरूरत पड़ने पर ही इनका इस्तेमाल करें. वैसे आप बालों को नेचुरली स्ट्रेट बनाने के लिए अंडे के हेयर मास्क की मदद ले सकते हैं. हफ्ते में एक बार अंडे के मास्क को बालों में लगाएं और फर्क देखें.
हेयर मास्क
आप घरेलू नुस्खों के जरिए बालों की बेहतर देखभाल कर सकते हैं. घर पर हेयर मास्क बनाकर बालों में लगाने से इनमें हाइड्रेशन बनी रहती है और पोषक तत्व भी मिलते हैं. एवोकाडो, नींबू, शहद और ऑलिव ऑयल को मिक्स करके बालों में लगाएं और कुछ देर के लिए छोड़ दें. जिस दिन बालों को शैंपू करना हो उसी समय इस हेयर मास्क को बालों पर अप्लाई करें.